3000 रुपये से ज़्यादा सस्ता हुआ OnePlus का कमाल का फोन, धड़ाधड़ होने लगी बिक्री, जनता खुश- 3500 rupees discount on oneplus most powerful phone 5g mobile price slash on amazon best deal till date

अमेज़न पर ग्राहकों को एक से बढ़ कर एक डील और डिस्काउंट का फायदा दिया जाता है. ऐसे में कुछ डील ऐसी भी होती हैं जिन्हें देखकर ऐसा लगता है कि डिवाइस को खरीद ही लिया जाए. तो अगर आप भी इस बीच किसी अच्छे ऑफर की तलाश में हैं और कोई नया फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए वनप्लस नॉर्ड CE3 Lite 5G काफी अच्छे ऑफर के साथ उपलब्ध कराया जा रहा है. अमेज़न पेज से मिली जानकारी के मुताबिक वनप्लस नॉर्ड CE3 Lite 5G को 19,999 रुपये के बजाए 16,499 रुपये में घर लाया जा सकता है.
यानी कि इस फोन को 3500 रुपये सस्ते में घर लाया जा सकता है. बताया गया है कि इस फोन में बैंक ऑफर जुड़ा हुआ है. इस फोन की सबसे खास बात इसका 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले और 5000mAh की बैटरी है. Oneplus का ये बजट फोन 8GB रैम और 128GB स्टोरेज, 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ आता है.
ये भी पढ़ें- फोन रिस्टार्ट करना अच्छा होता है या पावर ऑफ? जान लिया ये ‘सीक्रेट’ तो कभी खराब नहीं होगा मोबाइल!
वनप्लस नॉर्ड CE3 लाइट में AMOLED डिस्प्ले नहीं है. यह 6.72 इंच के LCD डिस्प्ले के साथ आता है, जिसमें 120 हर्ट्ज स्क्रीन रिफ्रेश रेट मिलता है, जो कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास के बजाय ड्रैगनट्रेल स्टार ग्लास की प्रोटेक्शन के साथ आता है. हालांकि कहा जाता है कि AMOLED पैनल OLED के मुकाबले ज़्यादा बेहतर होता है.
वनप्लस नोर्ड CE 3 lite के रियर पैनल पर तीन कैमरे शामिल हैं, जिसमें 108-मेगापिक्सल का प्राइमेरी सैमसंग HM6 सेंसर है जो 2-मेगापिक्सल के डेप्थ सेंसर और 2-मेगापिक्सल के मैक्रो लेंस के साथ आता है. फोन में आगे की तरफ 16 मेगापिक्सल का सेंसर शामिल है.
ये भी पढ़ें- फ्रिज की ये 5 टिप्स याद रखेंगे तो गर्मी में नहीं भागेगा मीटर, बिजली बिल आएगा कम, 90% लोग करते हैं गलती!
दमदार है फोन की बैटरीफोन एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड Oxygen OS पर काम करता है. OnePlus Nord CE 3 Lite 5G में पावर के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है. चार्जिंग के लिए इसमें 67W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया जाता है. इसके अलावा ये USB Type-C के साथ आता है.
Tags: Tech news, Tech news hindi
FIRST PUBLISHED : April 27, 2024, 07:27 IST