धौलपुर के किसान ने 2 बीघा खेत में की है आंवला की खेती होता है भारी मुनाफा

Last Updated:December 01, 2025, 18:59 IST
Dhaulpur News Hindi : धौलपुर के आदमपुर गांव के किसान जगदीश लोधा ने 2 बीघा में आंवला की खेती कर सालाना 2 लाख रुपये कमाए, शुचि त्यागी और नेहा गिरी ने उन्हें सम्मानित किया है.
ख़बरें फटाफट
धौलपुर : उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की सीमा से सटा धौलपुर जिला अब आंवला की खेती करने के कारण भी जाना जाता है धौलपुर जिले से 30 किलोमीटर दूर बाड़ी उपखंड के गांव आदमपुर के किसान जगदीश लोधा आंवला की खेती 2 बीघा खेत में करते हैं. आंवला की खेती करने वाले किसान जगदीश लोधा बताते हैं, आंवला का पौधा वह उत्तर प्रदेश से लेकर आते हैं और डेढ़ बीघा से दो बीघा खेत में 5000 की लागत से आंवले का पौधा लगाया जाता है आंवला 15 से 20 रूपये प्रति किलो के भाव से बाजार में बिक जाता है और साल भर में 2 लाख रुपये की कमाई हो जाती है.
आंवला की खेती करने में फायदा बहुत होता है क्योंकि आंवला का पौधा 3 साल का होने के बाद आंवाला देना शुरू कर देता है और 35 से 40 साल तक पेड़ पर आंमला लगते हैं किसान जगदीश लोधा कहते है कुल मिलाकर कम लागत में कमाई और मुनाफा ज्यादा हो जाता है किसान जगदीश लोधा कहते हैं कि आंवला के पेड़ पर कोई रोग नहीं लगता है आंमला के नीचे गिरने पर फफूंद आ जाती है जिसके लिए थायो यूरिया का छिड़काव करने पर सही हो जाता है समय-समय पर कृषि विभाग के अधिकारियों से सहयोग मिलता रहता है और आंवला के पौधे में पशु के गोबर व केंचुए से निर्मित खाद को दिया जाता है जिससे आंवला और अच्छा हो जाता है.
एक आंवला – डायबिटीज कंट्रोल, बाल कालेकिसान जगदीश लोधा बताते हैं आंवला की खेती करने में वह पूरे धौलपुर जिले में प्रथम स्थान पर आते हैं धौलपुर जिले के पूर्व जिला कलेक्टर शुचि त्यागी ओर कलक्टर नेहा गिरी उन्हें सम्मानित कर चुकी हैं किसान जगदीश लोधा बताते हैं कि आंवला का सेवन करने से लीवर सही तरीके से काम करता है डायबिटीज भी सामान्य प्रकार से रहती है पाचन शक्ति मजबूत रहती है और बाल सफेद नहीं होते हैं और तो और ब्लड प्रेशर को सही बनाए रखता है और इम्यूनिटी सिस्टम को मजबूत बनाए रखने का काम भी करता है.
About the AuthorRupesh Kumar Jaiswal
रुपेश कुमार जायसवाल ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के ज़ाकिर हुसैन कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस और इंग्लिश में बीए किया है. टीवी और रेडियो जर्नलिज़्म में पोस्ट ग्रेजुएट भी हैं. फिलहाल नेटवर्क18 से जुड़े हैं. खाली समय में उन…और पढ़ें
Location :
Dhaulpur,Rajasthan
First Published :
December 01, 2025, 18:59 IST
homerajasthan
धौलपुर के किसान ने 2 बीघा खेत में की है आंवला की खेती होता है भारी मुनाफा



