यह भीलवाड़ा की वीआईपी और सबसे सुरक्षित कॉलोनी, यहां घर बनाना मतलब रहना टेंशन फ्री, ये हैं शहर की 5 बेहतर कॉलोनियां

Last Updated:November 29, 2025, 19:09 IST
Safe colony: भीलवाड़ा में नया घर खरीदने वालों की प्राथमिकता अब सिर्फ सुंदर डिज़ाइन नहीं बल्कि सुरक्षित और सुविधाओं से भरा इलाका है. बेहतर कनेक्टिविटी, स्कूल-अस्पताल की उपलब्धता, शांत माहौल और बजट-फ्रेंडली घर – इन्हीं मानदंडों पर आधारित शहर की कुछ कॉलोनियां आज परिवारों की पहली पसंद बन रही हैं. यहां लोग सुकून और अच्छे सामाजिक माहौल के साथ जीवन बिता पा रहे हैं.
भीलवाड़ा : शहर में नया घर लेने से पहले आज की पीढ़ी सिर्फ डिज़ाइन, साइज या दिखावट पर ध्यान नहीं देती, बल्कि यह सोचती है कि कॉलोनी सुरक्षित है या नहीं, आसपास जरूरी सुविधाएं उपलब्ध हैं या नहीं, आवाजाही सुगम है या नहीं। परिवार, महिलाएं और बुजुर्ग सबसे पहले यही चाहते हैं कि जहां वे रहें वह इलाका शांत, सुरक्षित और बेहतर माहौल वाला हो। भीलवाड़ा में कई ऐसी कॉलोनियां हैं जो लोकेशन, बजट और शांति तीनों मामलों में संतुलित हैं. यहां रहने वाले लोग अच्छे वातावरण में सुखद और सुकून भरी ज़िंदगी जी सकते हैं.

भीलवाड़ा शहर के पटरी पार क्षेत्र में रहने वाले लोगों के लिए बापू नगर सबसे सही और पसंदीदा इलाका माना जाता है. यहां सबसे ज्यादा प्रवासी परिवार रहते हैं. आसपास के फैक्ट्री में श्रमिकों के तौर पर काम करने वाले प्रवासी लोग यहां पर निवास करते हैं जिससे सामाजिक मेल-मिलाप और पड़ोस का माहौल काफी जीवंत बना रहता है. बाजार, किराना, स्कूल और रोजमर्रा की सुविधाएं आसानी से उपलब्ध हैं. किराए व खरीद मूल्य दोनों में यहां घर सस्ते मिल जाते हैं, इसलिए यह कॉलोनी मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए बेहतर विकल्प बन चुकी है.

भीलवाड़ा शहर के केंद्र में स्थित होने के कारण संजय कॉलोनी का सबसे बड़ा फायदा इसकी कनेक्टिविटी है. बस स्टैंड, बाजार, अस्पताल व स्कूल यहां से पास में होने से लाइफ काफी आसान हो जाता है. नौकरी करने वाले, विद्यार्थी और छोटे बच्चों वाले परिवारों के लिए यह कॉलोनी अत्यंत उपयोगी मानी जाती है. यहां घरों की उपलब्धता भी अच्छी है और आसपास सुरक्षा का माहौल भी संतुलित रहता है.
Add as Preferred Source on Google

भीलवाड़ा शहर का जुनावास क्षेत्र सबसे पुराने इलाकों में से एक है, जहां पीढ़ियों से लोग निवास कर रहे हैं. यहां की गलियां, पुरानी मकान और सामाजिक सामंजस्य इसकी पहचान हैं। सदर बाजार , पुराने बाजार और पारंपरिक जीवनशैली के कारण यह क्षेत्र उन परिवारों के लिए अधिक उपयुक्त है जो रूटेड संस्कृति और पारिवारिक वातावरण पसंद करते हैं. यहां प्रॉपर्टी पुराने निर्माण के साथ वाजिब दामों में उपलब्ध होती है.

भीलवाड़ा शहर की तिलक नगर धीरे-धीरे रेजिडेंशियल हॉटस्पॉट के रूप में उभर रहा है. चौड़ी सड़कें, साफ-सुथरा माहौल और बढ़ती सुविधाएं इसे परिवारों के लिए आकर्षित बनाती हैं. आसपास स्कूल, पार्क, सब्जी बाजार से लेकर मेडिकल सुविधा तक आसानी से उपलब्ध है. रोजमर्रा की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए यह इलाका सुरक्षित, शांत और व्यवस्थित माना जाता है, जिसके कारण नए घर खरीदने वालों का रुझान तेजी से बढ़ रहा है.

भीलवाड़ा शहर में आज काल हाल के वर्षों में पंचवटी कॉलोनी सबसे तेजी से विकसित हो रही नई कॉलोनियों में शामिल है। यहां आधुनिक प्लानिंग के साथ घर , चौड़ी सड़कें और साफ-सुथरा वातावरण देखने को मिलता है. शांति पसंद लोगों और नया घर खरीदने की सोच रखने वालों के लिए यह कॉलोनी एक बेहतर ऑप्शन है. प्लॉट और घर अभी भी किफायती रेंज में उपलब्ध हैं इसलिए निवेश के लिहाज से भी काफी उपयोगी मानी जा रही है.
First Published :
November 29, 2025, 19:09 IST
homerajasthan
भीलवाड़ा में घर कहां खरीदें? ये 5 कॉलोनियां सुरक्षा-सुकून-सुविधा से भरपूर



