Parents Warned Of Siege Of Rajasthan Assembly – अभिभावकों ने दी राजस्थान विधानसभा घेराव की चेतावनी

अभिभावक संगठनों ने मांगपत्र किया जारी
13 सितंबर को करेंगे विधानसभा का घेराव
स्कूल खोले जाने के निर्णय का विरोध
अभिभावकों को फीस मुद्दे पर राहत देने की मांग
कहा, विधानसभा में विधेयक लाकर अभिभावकों को विशेष पैकेज दे सरकार

जयपुर, 26 अगस्त
प्रदेश के अभिभावक संगठनों के प्रतिनिधियों ने अपना मांग पत्र जारी करते हुए विधानसभा घेराव करने की चेतावनी दी है। गुरुवार को राजस्थान अभिभावक संघ के तत्वाधान में राज्य के विभिन्न अभिभावक संस्थानों,समाजिक व राजनैतिक संगठनों ने एकजुट होकर सरकार के नाम अभिभावकों का मांग पत्र जारी किया और स्कूल खोले जाने का भी विरोध किया। अभिभावक संगठनों के प्रतिनिधियों ने कहा कि निजी स्कूलों की ओर से सरकारी पर स्कूल खोलने का जो दबाब बनाया जा रहा है वह फीस वसूली का षडयंत्र है।
बच्चों को लगे वैक्सीन
पहले बच्चों को वैक्सीन लगे फिर खोले जाएं स्कूल . सुशील शर्मा
राजस्थान अभिभावक संघ के अध्यक्ष सुनील शर्मा नें सरकार को स्कूल ना खोलने की चेतावनी जारी करते हुए कहा कि जब तक छात्रों के वैक्सीनेशन पूरे ना हो जाएं स्कूल नहीं खोले जाने चाहिए। वहीं अभिभावक एकता आंदोलन राजस्थान के संयोजक मनीष विजयवर्गीय का कहला था कि सरकार अभिभावकों के हितों की रक्षा नहीं कर पाई है। उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मांग की कि सरकार आगामी विधानसभा सत्र में सरकार विधेयक लाकर अभिभावकों को कोविड को लेकर विशेष पैकेज देते हुए स्कूल फीस में राहत प्रदान करे। साथ ही स्कूलों को दुकान की तरह चलाने वाले निजी स्कूलों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए उनकी मान्यता रद्द करे।
शिक्षा में भेदभाव बंद हो . इशांत शर्मा
राजस्थान अभिभावक संघ प्रवक्ता ईशान शर्मा ने शिक्षा मंत्री डोटासरा के वक्तव्य शिक्षा को धंधा बना डाला को जायज ठहराते हुए सलाह दी कि सभी निजी स्कूलों को सरकारी कर देना चाहिए, वहीं आल पैरेंट्स फोरम के अध्यक्ष सुनील यादव ने भी स्कूल खोले जाने का विरोध किया।