आमिर खान की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ 20 जून को रिलीज होगी.

Last Updated:May 05, 2025, 14:26 IST
‘लाल सिंह चड्ढा’ के बाद अब आमिर खान ‘सितारे जमीन पर’ से कमबैक करने जा रहे हैं. एक्टर अपनी फिल्म में सितारों की टोली के साथ नजर आएंगे. आज आमिर की इस मच अवेटेड फिल्म की रिलीज डेट से पर्दा उठ गया है.
आमिर खान ‘सितारे जमीन पर’ रिलीज होने के लिए तैयार है.
हाइलाइट्स
आमिर खान की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ 20 जून को रिलीज होगी.फिल्म में आमिर खान के साथ दस नए चेहरे और जेनेलिया डिसूजा नजर आएंगी.’सितारे जमीन पर’ फिल्म ‘तारे जमीन पर’ की सिक्वल है.
नई दिल्ली. आमिर खान ‘लाल सिंह चड्ढा’ के बाद अब सितारे जमीन पर से कमबैक करने को तैयार हैं. एक्टर की फिल्म सितारे जमीन पर रिलीज के लिए तैयार है. आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी फिल्म की रिलीज डेट औऱ स्टारकास्ट का ऐलान हो गया है. प्रोडक्शन हाउस ने फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर करते हुए फैंस के उत्साह को बढ़ा दिया है.
आमिर के प्रोडक्शन हाउस ने पोस्टर शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर कैप्शन में लिखा, ‘प्यार और खुशी का जश्न मनाती एक फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ 20 जून को सिनेमाघरों में आ रही है.’ ‘सितारे जमीन पर’ के फर्स्ट पोस्टर में आमिर खान के साथ दस और सितारे नजर आए. इन नए चेहरों के नाम सम्वित देसाई, वेदांत शर्मा, गोपी कृष्ण वर्मा, अरूष दत्ता, आयुष भंसाली, आशीष पेंडसे, ऋषि शाहानी, ऋषभ जैन, सिमरन मंगेशकर और नमन मिश्रा हैं.
जेनेलिया डिसूजा भी आएंगी नजरआमिर खान की इस मच अवेटेड फिल्म में जेनेलिया डिसूजा भी नजर आने वाली हैं. हालांकि मेकर्स ने अभी तक उनके रोल को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है. आर. एस. प्रसन्ना के निर्देशन में बनी ‘सितारे जमीन पर’ के प्रोड्यूसर आमिर खान और किरण राव हैं. फिल्म की सिनेमैटोग्राफी जी श्रीनिवस रेड्डी ने की है. फिल्म में शंकर-एहसान-लॉय ने म्यूजिक दिया है, जबकि गाने अमिताभ भट्टाचार्य द्वारा लिखे गए हैं.