भीलवाड़ा की प्रियांशी ने जीता गोल्ड मेडल

Last Updated:November 29, 2025, 10:20 IST
Bhilwara: कोच राजेश कोली और विजय पारीक ने बताया कि महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय द्वारा अजमेर में आयोजित अंतर-महाविद्यालय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में एकेडमी की प्रियांशी बसीटा ने 54 किग्रा भार वर्ग में स्वर्ण पदक अपने नाम किया, जबकि निशा कोली ने 48 किग्रा एवं खुशबु कोली ने 70 किग्रा वर्ग में सिल्वर पदक हासिल किया हैं। इसके अलावा हर्षिता अन्छेरिया
ख़बरें फटाफट
भीलवाड़ा. भीलवाड़ा को खेल प्रतिभाओं का गढ़ माना जाता है. यहां के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय ही नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी जिले का परचम लहराया है. इसी कड़ी में अब जिले की एक और बेटी ने बॉक्सिंग रिंग में अपनी ताकत और तकनीक से इतिहास रच दिया. अजमेर में आयोजित अंतर-महाविद्यालय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में भीलवाड़ा की प्रियांशी बसीटा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 54 किग्रा भार वर्ग में स्वर्ण पदक अपने नाम किया. तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता का आयोजन महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय (MDSU) के तत्वावधान में हुआ. प्रियांशी की यह जीत उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण का परिणाम है.
प्रियांशी की इस बड़ी जीत में उनके कोच राजेश कोली और विजय पारीक का अहम योगदान रहा. दोनों कोचों ने बताया कि प्रियांशी ने पूरे टूर्नामेंट में दमदार पंच और सटीक तकनीक से विरोधियों को परास्त किया. उन्होंने कहा—
“प्रियांशी शुरुआत से ही बेहद अनुशासित और फोकस्ड प्लेयर रही है. उसकी मेहनत का नतीजा आज गोल्ड मेडल के रूप में सामने आया है. यह उसके जज़्बे और अटूट विश्वास का प्रमाण है.” कोचों ने प्रियांशी के उज्जवल भविष्य की कामना भी की.
अन्य खिलाड़ियों का भी शानदार प्रदर्शन
इसी प्रतियोगिता में एकेडमी के अन्य खिलाड़ियों ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और पदक हासिल किए:
खिलाड़ी का नाम भार वर्ग पदकनिशा कोली 48 किग्रा सिल्वरखुशबू कोली 70 किग्रा सिल्वरहर्षिता अन्छेरिया 57 किग्रा ब्रॉन्जहितेश सिरोठा 70 किग्रा ब्रॉन्ज
इन सभी खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में दमदार प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन किया.
अब पंजाब में दिखेगा प्रियांशी का दम
स्वर्ण पदक जीतने के बाद प्रियांशी अब अगले स्तर पर पहुंच गई हैं. वह अब फरवरी में पंजाब के फगवाड़ा स्थित लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में होने वाली अखिल भारतीय विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में अजमेर विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगी. प्रियांशी इससे पहले भी उपलब्धियों से भरी रही हैं. वह केंद्रीय विद्यालय राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी गोल्ड जीत चुकी हैं और राष्ट्रीय स्कूली मुकाबलों में भाग ले चुकी हैं.
माता-पिता और कोच को दिया श्रेय
अपनी उपलब्धि पर प्रियांशी ने नम आँखों से कहा—“यह गोल्ड मेरे माता-पिता और कोच की मेहनत का नतीजा है. उन्होंने हमेशा मेरा साथ दिया और मुझे बेहतर बनने की प्रेरणा दी. मैं आगे भी इसी तरह प्रदर्शन करती रहूंगी.”
Location :
Bhilwara,Bhilwara,Rajasthan
First Published :
November 29, 2025, 10:20 IST
अंतर-महाविद्यालय बॉक्सिंग में भीलवाड़ा की प्रियांशी का कमाल, 54 किग्रा….



