OTT पर कब-कहां देख पाएंगे ‘धुरंधर’? रणवीर सिंह की फिल्म के लिए हुई बड़ी डील, कितने करोड़ में हुआ राइट्स का सौदा!

Last Updated:December 10, 2025, 07:46 IST
Dhurandhar OTT Release: आदित्य धर एक बार फिर ‘धुरंधर’ से फैंस को अपना दीवाना बना लिया है. फिल्म को सिनेमाघरों में प्यार मिल रहा है. अब फिल्म का इंतजार फैंस ओटीटी पर कर रहे हैं. आपका नाम भी उसी लिस्ट में है, तो जानिए कब-कहां देख पाएंगे रणवीर सिंह की स्पाई एक्शन थ्रिलर ‘धुरंधर’…
रणवीर सिंह अपनी ही पुरानी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं.
नई दिल्ली. रणवीर सिंह की स्पाई एक्शन थ्रिलर ‘धुरंधर’ सिनेमाघरों में जारी धमाल मचा रही है. अब इसकी OTT रिलीज को लेकर भी बड़ी खबर आ गई है. फिल्म सिनेमाघरों के साथ-साथ अब ओटीटी पर भी धूम मचाने के लिए तैयार है. इसके लिए मेकर्स ने एक बड़ी स्ट्रीमिंग से डील लॉक कर ली है. बताया जा यह सौदा साल की सबसे बड़ी डिजिटल खरीदारियों में से एक है. इतना ही नहीं ये रणवीर सिंह के करियर का अब तक का सबसे बड़ा ओटीटी समझौता माना जा रहा है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नेटफ्लिक्स ने ‘धुरंधर’ के ओटीटी राइट्स खरीदे हैं. इसके लिए मेकर्स ने अच्छा खासा सौदा किया है. बताया जा रहा है कि नेटफ्लिक्स ने फिल्म के राइट्स लगभग 130 करोड़ रुपये में खरीद लिए हैं. यह रकम मौजूदा समय में OTT मार्केट में गिरती कीमतों के बीच बेहद बड़ी मानी जा रही है.
करोड़ों में हुआ है फिल्म का सौदा
बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से बताया गया है कि यह राशि फिल्म के दोनों भागों को मिलाकर तय हुई है. सूत्र ने बताया, ‘नेटफ्लिक्स ने ‘धुरंधर’ के स्ट्रीमिंग अधिकारों के लिए 130 करोड़ रुपये का भुगतान किया है. इसमें फिल्म के दोनों पार्ट शामिल हैं. इस तरह, ‘धुरंधर पार्ट 1’ और ‘पार्ट 2′ के अधिकार लगभग 65-65 करोड़ रुपये में बिके कहे जा सकते हैं.’
रिपोर्ट ने आगे कहा, ‘यह आज के उस दौर में एक बहुत बड़ी रकम है, जब ओटीटी अधिकारों की कीमतें काफी नीचे आई हुई हैं. अगर धुरंधर के दोनों पार्ट्स को मिला दें, तो यह उनकी अब तक की सबसे बड़ी ओटीटी डील है.
OTT पर कब देख पाएंगे ‘धुरंधर’?
हालांकि, फिल्म की ओटीटी रिलीज की आधिकारिक तारीख अभी घोषित नहीं हुई है. ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर फिल्में आमतौर पर अपने थिएट्रिकल रिलीज के 6-8 हफ्ते बाद आती हैं. ‘धुरंधर’ 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, इस हिसाब से अनुमान लगाया जा रहा है कि यह फिल्म जनवरी के अंत या फरवरी 2025 की शुरुआत में नेटफ्लिक्स पर देखने को मिल सकती है. फिल्म का दूसरा भाग ‘धुरंधर: पार्ट टू’ मार्च 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज होगा, इसलिए संभव है कि उसका ओटीटी प्रसारण भी बाद में हो.
5 दिन में 150 करोड़ पार, कैसी है फिल्म?
फिल्म अभी थिएटर्स में 150 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर चुकी है और दर्शकों-क्रिटिक्स दोनों से शानदार रिव्यू बटोर रही है. फिल्म को अच्छे रिव्यूज मिल रहे हैं. आदित्य धर की यह एक्शन फिल्म लंबाई के बावजूद हाई-वोल्टेज एक्शन और दमदार बैकग्राउंड स्कोर से भरपूर है. फिल्म में खून-खराबा और हिंसा खूब है, लेकिन यह सब सस्ते थ्रिल के लिए नहीं, बल्कि कहानी को और गहराई देने के लिए है. यह फिल्म उन तमाम फिल्मों से अलग खड़ी होती है जो हिंसा को सिर्फ टिटिलेशन के लिए इस्तेमाल करती हैं.
About the AuthorShikha Pandey
शिखा पाण्डेय Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ…और पढ़ें
Location :
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
First Published :
December 10, 2025, 07:46 IST
homeentertainment
OTT पर कब-कहां देख पाएंगे ‘धुरंधर’? रणवीर सिंह की फिल्म के लिए हुई बड़ी डील!



