World
Suborbital flight will reach anywhere in the world in two hours | दुनिया में कहीं भी दो घंटे में पहुंचाएगी सबऑर्बिटल फ्लाइट

नई दिल्लीPublished: Jul 26, 2023 06:54:05 am
हवा से बातें : नासा के विषेषज्ञ सुपरसोनिक कॉनकार्ड से भी तेज विमान बनाने की तैयारी में, नासा का एक्स-59 भी जल्द भरेगा पहली उड़ान
दुनिया में कहीं भी दो घंटे में पहुंचाएगी सबऑर्बिटल फ्लाइट
सुपरसोनिक विमान कॉनकार्ड बंद होने के करीब 20 साल बाद उसका नया स्वरूप आने वाला है। अमरीकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने इस विमान का नाम एक्स-59 रखा है। हालांकि कॉनकार्ड की तुलना में इसकी रफ्तार कम होगी। नासा के विशेषज्ञ ऐसा हवाई जहाज बनाने की तैयारी भी कर रहे हैं, जो दो घंटे से कम समय में दुनिया के किसी भी कोने में पहुंचा देगा।