कतर की प्रिंसेस अल-मायासा सिर्फ मल्लिका शेरावत को करती हैं फॉलो.

Last Updated:May 14, 2025, 17:35 IST
कतर की प्रिंसेस अल-मायासा बिन्त हमद-अल-थानी इंस्टाग्राम पर सिर्फ मलाइका शेरावत को फॉलो करती हैं. मल्लिका को 2004 में फिल्म ‘मर्डर’ से फेम मिला था. दोनों की मुलाकात यूएस में एक सम्मेलन में हुई थी.
हाइलाइट्स
कतर की प्रिंसेस सिर्फ मलाइका शेरावत को फॉलो करती हैं.मलाइका को 2004 में फिल्म ‘मर्डर’ से फेम मिला था.मलाइका और प्रिंसेस की मुलाकात यूएस में एक सम्मेलन में हुई थी.
कतर के शाही परिवार में एक बड़ा ही फेमस नाम प्रिंसेस अल-मयासा बिन्त हमद अल थानी का भी हैं. वह कतर के पूर्व अमीर शेख हमद बिन खलिफा अल थानी की बेटी हैं तो मौजूदा समय के अमीर शेख तमिम की बहन हैं. शेख अल-मायासा को इंस्टाग्राम पर काफी यूजर्स फॉलो करते हैं. तगड़ी फैन फॉलोइंग है. इसमें एक बात ये नोटिस करने वाली है कि वह सिर्फ एक बॉलीवुड हस्ती को फॉलो करती हैं. वह न तो शाहरुख हैं न ही सलमान. चलिए बताते हैं वो कौन सी अदाकारा हैं जिन्हें कतर की राजकुमारी भी फॉलो करती हैं.
शेख अल-मायासा इंस्टाग्राम पर सिर्फ एक ही बॉलीवुड एक्ट्रेस को फॉलो करती हैं. वह न ही ऐश्वर्या राय हैं न ही प्रियंका चोपड़ा. जिसे कतर की प्रिंसेस पसंद करती हैं वो हैं मलाइका शेरावत. अगर आप शेख अल-मायासा के इंस्टाग्राम पर फॉलोइंग यूजर्स को देखें तो आपको यहां मलाइका शेरावत का नाम नजर आएगा.
मर्डर से मिला था फेम
मलाइका शेरावत को इंडस्ट्री में फेम 2004 में फिल्म मर्डर से मिला. वह एक ऐसा नाम हैं जिन्होंने देश के बाहर भी खूब प्यार हासिल किया. आज भी उन्हें सबसे ग्लैमरस अदाकाराओं के लिए याद किया जाता है.