Yagya in crematorium Bhilwara for rain in night

Last Updated:May 02, 2025, 17:49 IST
वर्तमान समय में भीषण गर्मी का दौर चल रहा है और आम जनता गर्मी के कारण परेशान हो रही है. इसको देखते हुए आज पंचमुखी मोक्षधान में यज्ञ का आयोजन किया गया.X

चारों तरफ अग्नि और बीच में तब करते हुए बैठा व्यक्ति
हाइलाइट्स
भीलवाड़ा में श्मशान में अग्नितप महायज्ञ आयोजित हुआ.अच्छी बारिश और सुख-शांति के लिए यज्ञ किया गया.बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने आहुतियां दीं.
भीलवाड़ा:- जीवन के आखिरी पड़ाव यानि श्मशान में एक अनूठा आयोजन किया गया है. इसके बारे में सुनकर हर कोई इसकी चर्चा करते हुए नहीं रूक रहा है. यह आयोजन एक तरह से चर्चा का विषय बन गया. आमतौर पर किसी धार्मिक स्थान या फिर मंदिर में अग्नितप जैसे हवन कुंड यज्ञ किए जाते हैं. लेकिन भीलवाड़ा के एक श्मशान में कई तरह के धार्मिक आयोजन भी आयोजित होते हैं.
भीलवाड़ा शहर के पंचमुखी मोक्षधाम में स्थित श्री प्राचीन मसानिया भैरवनाथ मंदिर में आमजन में सुख, शांति और समृद्धि के साथ राजस्थान प्रदेश में अच्छी बारिश की कामना को लेकर अग्नितप महायज्ञ का आयोजन किया गया. इस आयोजन में पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच आहुतियां दी गईं और देर रात तक बड़ी संख्या में श्रद्धालु भी शामिल हुए और आहुतियां दीं. यह आयोजन अपने आप में बहुत खास बन गया, क्योंकि पहली बार शमशान में किसी व्यक्ति द्वारा अग्नितप किया गया.
बारिश की कामना के लिए यज्ञश्री मसानिया भैरवनाथ विकास समिति के युवा अध्यक्ष रवि कुमार सोलंकी ने लोकल 18 को बताया कि वर्तमान समय में भीषण गर्मी का दौर चल रहा है और आम जनता गर्मी के कारण परेशान हो रही है. इसको देखते हुए आज पंचमुखी मोक्षधान में स्थित श्री प्राचीन मसानिया भैरवनाथ मंदिर में आमजन में सुख, शांति और समृद्धि के साथ राजस्थान प्रदेश में अच्छी बारिश की कामना को लेकर अग्नितप महायज्ञ का आयोजन किया गया.
यज्ञ में बड़ी संख्या में भक्तों ने आहुतियां दीं और यज्ञ के बाद महाआरती का आयोजन किया गया. इसके बाद भक्तों को प्रसाद का वितरण किया गया. यज्ञ के प्रारंभ में पहलगाम में आतंकी हमले के मृतकों को श्रद्धांजलि दी गई.
वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ आहुतियांरवि कुमार सोलंकी ने बताया कि इस आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए और आहुतियां दीं. यज्ञ के दौरान पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच आहुतियां दी गईं और देर रात तक श्रद्धालुओं ने यज्ञ में भाग लिया. इस आयोजन से शहर के लोगों को गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है और अच्छी बारिश की कामना की जा रही है.
Location :
Bhilwara,Rajasthan
homerajasthan
चारों तरफ अग्नि जलाकर हुआ अग्नितप, भीलवाड़ा के श्मशान में अद्भुत नजारा



