Rajasthan
जल्दी होती है शादी! सीकर के इस मंदिर में झाडू चढ़ाने से तुरंत मिलती है खुशखबरी, कुंवारों के लिए वरदान

झाडू चढ़ाने से मिलती है खुशखबरी… कुंवारो की जल्दी होती शादी!
सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में मंदिर में स्थापित राजस्थान का दूसरा सबसे बड़ा शिवलिंग मौजूद है. यह अनोखा शिवलिंग खाती नाडा कुंवरपुरा गांव में मौजूद है. इस मंदिर को श्री भाव भावेश्वर कामनाथ महादेव मंदिर के नाम से जाना जाता है. इस मंदिर को लेकर अनोखी मान्यता है. इस मंदिर में भगवान गणेश के अलावा माता पार्वती की भी अलग से पूजा होती है. इसके अलावा मंदिर के पास ही मंशा माता का एक प्राचीन मंदिर भी मौजूद है. भक्तों की मान्यता के अनुसार, यह सबसे पहले भगवान शिव को प्रसाद भेट करने के बाद मातापार्वती और मंशा माता को भी भोग लगाया जाता है. इन तीनों मंदिरों में जाने के बाद ही इस भगवान शिव के दर्शन को पूरा माना जाता है.
homevideos
झाडू चढ़ाने से मिलती है खुशखबरी… कुंवारो की जल्दी होती शादी!




