AC और फ्रिज के साथ कभी न करें ये गलती, वरना बम की तरह फटेंगे; नहीं मिलेगा बचने का मौका – Never make this mistake with AC and fridge otherwise they will explode like a bomb you will not get a chance to survive – Hindi news, tech news

Last Updated:March 24, 2025, 08:21 IST
गर्मी आते ही फ्रिज और एसी में आग लगने की कई घटनाएं सामने आती हैं. दरअसल, कुछ गलतियों के कारण ऐसी घटनाएं होती हैं. आइये जानते हैं कि गर्मी के मौसम में फ्रिज और एसी के साथ कौन सी गलतियां नहीं करनी चाहिए.
गर्मी में सावधानी से यूज करें एसी और फ्रिज
हाइलाइट्स
एसी की वेट सर्विस समय पर कराएं.फ्रिज को ठंडी और हवादार जगह पर रखें.फ्रिज की ग्रिल को समय-समय पर साफ करें.
नई दिल्ली. गर्मी का मौसम बहुत ही खराब होता है और जैसे-जैसे तापमान बढ़ता है, एयर कंडीशनर और रेफ्रिजरेटर जैसे होम अप्लायंस में आग लगने का खतरा बढ़ जाता है. हाल ही में, नोएडा में एक ऐसी ही घटना हुई, जिससे ये समझ आया कि एक एयर कंडीशनर (AC) में विस्फोट भी हो सकता है. गर्मी के सीजन में ऐसे ही फ्रिज में भी आग लगने की घटनाएं सामने आती हैं.
ऐसे में एक्सपर्ट हमेशा एसी और फ्रिज के रखरखाव और उसके इस्तेमाल में सावधानी रखने की सलाह देते हैं. खासतौर से जब एसी लंबे समय से बंद हो तो गर्मी के मौसम में उसे दोबारा शुरू करने से पहले कुछ बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए. आइये जानते हैं कि गर्मी के मौसम में कूलिंग अप्लायंस का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए और किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.
एयर कंडीशनर (एसी) का इस्तेमालएक्सपर्ट्स का कहना है कि एसी की ‘वेट सर्विस’ को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. वेट सर्विस का मतलब है एसी की पूरी सफाई और मेंटेनेंस. इसमें फिल्टर की सफाई, कूलिंग कॉइल की जांच और गैस लेवल की चेकिंग शामिल होती है. एक्सपर्ट्स के अनुसार, अगर एसी की वेट सर्विस समय पर नहीं की जाए, तो इससे एसी की कूलिंग क्षमता कम हो सकती है और बिजली का बिल भी बढ़ सकता है. इसके अलावा एसी के बाहर के हिस्से को ऐसी जगह पर रखें जहां धूप न आती हो. इससे भी आग लगने का जोखिम कम हो जाता है.
एसी की वेट सर्विस के फायदे:1. एसी की कूलिंग बेहतर होती है.2. बिजली की खपत कम होती है.3. एसी की लाइफ बढ़ती है.4. स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद है, क्योंकि साफ एसी से ताजा हवा मिलती है.
इसलिए, एक्सपर्ट्स की सलाह है कि गर्मी शुरू होने से पहले एसी की वेट सर्विस जरूर करवा लें. इससे न सिर्फ एसी की परफॉर्मेंस बेहतर होगी, बल्कि बिजली का बिल भी कम आएगा और आग लगने का खतरा भी नहीं रहेगा.
गर्मी में फ्रिज को ठंडी और हवादार जगह पर रखेंगर्मी के मौसम में फ्रिज का सही तरीके से इस्तेमाल करना बहुत जरूरी है. विशेषज्ञों का कहना है कि फ्रिज को हमेशा ठंडी और हवादार जगह पर रखना चाहिए. इससे फ्रिज की कूलिंग बेहतर होती है और बिजली की खपत भी कम होती है. फ्रिज को दीवार से कम से कम 6 इंच दूर रखें ताकि हवा का प्रवाह सही तरीके से हो सके. इसके अलावा, फ्रिज के पीछे की ग्रिल को समय-समय पर साफ करते रहें ताकि धूल जमा न हो. अगर आप इन छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखेंगे तो आपका फ्रिज लंबे समय तक सही तरीके से काम करेगा और बिजली का बिल भी कम आएगा.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
March 24, 2025, 08:21 IST
hometech
AC, फ्रिज के साथ कभी न करें ये गलती, वरना बम की तरह फटेगा; बच नहीं पाएंगे