Rajasthan BJP : Gehlot सरकार के खिलाफ आज फिर ‘हल्ला बोल’, सीनियर नेताओं के नेतृत्व में ‘जन आक्रोश’ | Rajasthan BJP Protest Against Ashok Gehlot Government

Rajasthan BJP Protest Against Ashok Gehlot Government : गहलोत सरकार के खिलाफ भाजपा का ‘हल्ला बोल’, ‘जन आक्रोश रैलियां’ निकालकर जताया जा रहा विरोध, प्रदेश के सभी ज़िलों में दिख रहा ‘आक्रोश’, सीनियर नेताओं के नेतृत्व में हो रहा विरोध-प्रदर्शन
जयपुर
Published: December 15, 2021 02:40:39 pm
जयपुर।
गहलोत सरकार की कथित जनविरोधी नीतियों का विरोध जताने के लिए भाजपा आज एक बार फिर आज सड़कों पर उतरी है। पार्टी कार्यकर्ता आज ‘जन आक्रोश रैली’ के ज़रिये सरकार के तीन साल के कार्यकाल का विरोध जता रहे हैं। विभिन्न ज़िलों में हो रही इन रैलियों का नेतृत्व करने के लिए वरिष्ठ नेताओं को ज़िम्मेदारी दी गई है।

सीनियर नेता कर रहे नेतृत्व
जारी हुए कार्यक्रम के अनुसार गहलोत सरकार के विरोध में ‘जन आक्रोश रैलियां’ प्रदेश के सभी ज़िलों में निकाली जा रही है। इन ज़िलों में पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद हैं। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया आज बूंदी में, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया बांसवाड़ा में, उप नेता राजेंद्र राठौड़ धौलपुर में और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी सवाई माधोपुर में जन आक्रोश रैली का नेतृत्व कर रहे हैं। प्रदेश पदाधिकारियों को भी अलग-अलग जिलों में इन रैलियों में शामिल होने की जिम्मेदारियां दी गई है।
20 दिसंबर तक दिखेगा ‘आक्रोश’
दरअसल, प्रदेश भाजपा नेतृत्व ने सभी जिलों में आगामी 20 दिसंबर तक जन आक्रोश रैलियां निकालने और विभिन्न माध्यमों से राज्य सरकार का विरोध जताने को लेकर निर्देश दिए हैं। हालांकि अभी तक तकरीबन एक दर्जन जिलों में जन आक्रोश रैलियां हो चुकी है, जबकि बचे हुए जिलों में 20 दिसंबर तक विरोध प्रदर्शन और रैलियों का कार्यक्रम पूरा करने की कवायद जारी है।
अगली खबर