Health

डायपर बच्‍चे को कर सकता है बीमार, मम्मियां अक्‍सर करती हैं ये गलतियां, डॉ. से जानें नैपी पहनाने का सही तरीका

हाइलाइट्स

बच्‍चों को डायपर पहनाकर छोड़ देना नुकसानदेह हो सकता है.
डायपर की वजह से छोटी बच्चियों को यूटीआई भी हो सकता है.

Diaper-Nappy: जब से बाजार में बेबी डायपर्स (Baby Diapers) आने लगे हैं मम्मियों की मुश्किल बहुत आसान हो गई है. छोटे बच्‍चे के बार-बार सूसू-पॉटी करने से के चलते दिन भर पानी में हाथ देने वाली माएं अब डायपर लगाकर चैन की नींद ले पाती हैं. बच्‍चे को नैपी (Nappy) पहनाकर कहीं भी बाहर ले जाना भी सुविधाजनक हो गया है. सिर्फ मम्मियां ही नहीं छोटे बच्‍चे भी इन नैपी पैड्स (Nappy Pads) के चलते न खुद भीगते हैं और न ही बिस्‍तर को भिगाते हैं. ऐसे में नवजात शिशु ही नहीं यूरिन और स्‍टूल की जानकारी न दे सकने वाले सभी बच्‍चों के लिए इसका इस्‍तेमाल धड़ल्‍ले से हो रहा है. हालांकि डायपर या नैपी बच्‍चों और मां के लिए जितना सुविधाजनक है, अगर इसे पहनाने का सही तरीका न पता हो तो इसके कई नुकसान भी हो सकते हैं.

दिल्‍ली के राम मनोहर लोहिया अस्‍पताल (Ram Manohar Lohia Hospital, Delhi) में डिपार्टमेंट ऑफ यूरोलॉजी के हेड प्रोफेसर डॉ. राजीव सूद कहते हैं कि बच्‍चे को डायपर पहनाना हाइजनिक है. इससे न केवल बच्‍चा साफ-सुथरा रहता है, बल्कि उसके आसपास का एरिया, बिस्‍तर, कपड़े आदि भी साफ रहते हैं. इसके अलावा यह मांओं के लिए कंफर्टेबल भी है, क्‍योंकि बाजार से आने वाले नैपीज को साफ नहीं करना पड़ता, सीधे डिस्‍पोज कर दिया जाता है. आज डायपर पर ही एक बड़ा अमाउंट खर्च हो जाता है. ये बहुत छोटी-छोटी बातें हैं लेकिन इनकी जानकारी हर मां-बाप को होना जरूरी है.

ये भी पढ़ें- यूरिन में इंफेक्‍शन के लिए पेशाब नहीं शौच है बड़ी वजह, पुरुषों से ज्‍यादा महिलाएं शिकार, RML डॉ. बोले- न करें ये गलती
काफी समय पहले डायपर (Diaper) घर पर ही बनाए जाते थे जिन्‍हें हम लंगोट (Langot) या तिकोनी बोलते हैं. कुछ जगहों पर अभी ऐसा होता होगा. ये कॉटन के साफ कपड़े के बने होते थे. बच्‍चा जब भी सूसू या पॉटी करता था तो इन्‍हें साफ किया जाता था और फिर से बच्‍चे को पहनाया जाता था. हालांकि इनमें से बच्‍चे का यूरिन (Urine) या स्‍टूल (Stool) की नमी बाहर आ जाती थी.

आपके शहर से (दिल्ली-एनसीआर)

राज्य चुनें

दिल्ली-एनसीआर

  • दिल्ली के द्वारका में DDA बना रहा है लग्जरी फ्लैट, दिवाली तक पूरा होगा निर्माण, जानिए खास बातें

    दिल्ली के द्वारका में DDA बना रहा है लग्जरी फ्लैट, दिवाली तक पूरा होगा निर्माण, जानिए खास बातें

  • 'दिल्ली के प्रगति मैदान में तिरंगा हटाकर लगाएंगे खालिस्तानी झंडा', फोन पर धमकी भरा ऑडियो, केस दर्ज

    ‘दिल्ली के प्रगति मैदान में तिरंगा हटाकर लगाएंगे खालिस्तानी झंडा’, फोन पर धमकी भरा ऑडियो, केस दर्ज

  • स्वाद का सफ़रनामा: शरीर को एनीमिया से बचाता है करौंदा, दुनिया में 25 से ज्यादा हैं प्रजातियां, रोचक है इतिहास

    स्वाद का सफ़रनामा: शरीर को एनीमिया से बचाता है करौंदा, दुनिया में 25 से ज्यादा हैं प्रजातियां, रोचक है इतिहास

  • Delhi Crime: मह‍िला का 4 बच्‍चों के प‍िता से शादी से इनकार, कैब ड्राइवर ने गला घोंटकर की हत्‍य, 1 महीने बाद हुआ अरेस्‍ट

    Delhi Crime: मह‍िला का 4 बच्‍चों के प‍िता से शादी से इनकार, कैब ड्राइवर ने गला घोंटकर की हत्‍य, 1 महीने बाद हुआ अरेस्‍ट

  • Vande Bharat Train: इंतजार की घड़ियां हुई खत्म, 2 दिन बाद होगा ट्रायल, इन स्टेशनों पर भी ठहरेगी

    Vande Bharat Train: इंतजार की घड़ियां हुई खत्म, 2 दिन बाद होगा ट्रायल, इन स्टेशनों पर भी ठहरेगी

  • पूरी तरह निशुल्‍क मधुसूदन साई मेडिकल कॉलेज में और क्‍या है खास, जिसका पीएम मोदी ने किया लोकार्पण

    पूरी तरह निशुल्‍क मधुसूदन साई मेडिकल कॉलेज में और क्‍या है खास, जिसका पीएम मोदी ने किया लोकार्पण

  • EWS Admission : दिल्ली में EWS के बच्चों के एडमिशन की प्रक्रिया होगी आसान, SMS से मिलेंगे अपडेट्स

    EWS Admission : दिल्ली में EWS के बच्चों के एडमिशन की प्रक्रिया होगी आसान, SMS से मिलेंगे अपडेट्स

  • Land For Job Scam: 7 घंटे की पूछताछ के बाद बाहर निकली लालू प्रसाद की बेटी मीसा भारती

    Land For Job Scam: 7 घंटे की पूछताछ के बाद बाहर निकली लालू प्रसाद की बेटी मीसा भारती

  • साइकोलॉजिस्‍ट के संगठन ने समलैंगिकों को दिया ये ऑफर, अब DCW की स्‍वाति मालीवाल ने की कड़े एक्‍शन की मांग

    साइकोलॉजिस्‍ट के संगठन ने समलैंगिकों को दिया ये ऑफर, अब DCW की स्‍वाति मालीवाल ने की कड़े एक्‍शन की मांग

  • यूरिन में इंफेक्‍शन के लिए पेशाब नहीं शौच है बड़ी वजह, पुरुषों से ज्‍यादा महिलाएं शिकार, RML डॉ. बोले- न करें ये गलती

    यूरिन में इंफेक्‍शन के लिए पेशाब नहीं शौच है बड़ी वजह, पुरुषों से ज्‍यादा महिलाएं शिकार, RML डॉ. बोले- न करें ये गलती

राज्य चुनें

दिल्ली-एनसीआर

डायपर पहनाते समय ये करते हैं गलतियां (Mistakes using Diapers)
. डॉ. सूद कहते हैं चूंकि अभी एक यूज के बाद फेंकने वाले डायपर हैं तो मां हो या पिता जो भी बच्‍चे को नैपी पहनाते हैं, वे ऐसी गलतियां करते हैं कि बच्‍चे को कई परेशानियां हो जाती हैं.. डायपर या नैपी पहनाकर बच्‍चे को कई-कई घंटे तक छोड़ देना.
. डायपर भरने के बाद भी न उतारना या बदलना.
. 2-3 साल के बड़े बच्‍चों को भी डायपर (Diaper) पहनाकर रखना.
. बच्‍चे के डायपर में पॉटी करने के बाद तुरंत सफाई नहीं करना.
. बच्‍चे के सूसू या पॉटी (Potty) डायपर में करने के बाद उन जगहों को पानी कॉटन से साफ न करना.
. नैपी पहनाने से पहले तेल या मॉइश्‍चराइजर न लगाना.

डायपर पहनाने से बीमारियां (Side Effects of Diaper Use)
. खासतौर पर छोटी बच्चियों को डायपर पहनाने के बाद यूरिनरी ट्रैक्‍ट इंफेक्‍शन के चांसेज बढ़ जाते हैं. ऐसा इसलिए होता है कि डायपर में ही सूसू या पॉटी कर लेने और थोड़ी देर भी ऐसा ही रहने पर एसिडिक और एल्‍केलाइन वाले बैक्‍टीरिया मिल जाते हैं और संक्रमण फैला देते हैं.
. डायपर से बच्‍चों के पार्टिकुलर हिस्‍से की त्‍वचा भी खराब हो जाती है.
. ज्‍यादा देर तक डायपर पहनाए रखने से रैशेज हो जाते हैं, कई बार ये इतने बढ़ जाते हैं कि बिना डॉक्‍टरी सलाह के ठीक नहीं हो पाते.
. नैपी पहनने से बच्‍चा असहज महसूस करता है और वह चिड़चिड़ा हो जाता है. ज्‍यादा रोता है.
. लंबे समय तक डायपर पहनने वाले बच्‍चे सूसू-पॉटी की जानकारी देना देरी से सीखते हैं, ऐसे बच्‍चों को अगर डायपर न पहनाया जाए तो वे बिना बताए कहीं भी स्‍टूल या यूरिन पास कर देते हैं.
. अगर बच्‍चा चलना सीख गया है तो उसको डायपर पहनाने से उसे चलने में कठिनाई हो सकती है. वह बार-बार गिर सकता है. उसकी चाल में भी अंतर आ सकता है.

ये है डायपर पहनाने का सही तरीका 
. डॉ. राजीव सूद कहते हैं कि सिर्फ बहुत छोटे बच्‍चों को ही डायपर पहनाएं, क्‍योंकि नवजात बच्‍चे कई-कई बार सूसू-पॉटी करते हैं.
. कभी भी दो या तीन बार और सूसू करने का इंतजार न करें अगर डायपर गीला हो गया है या भरने लगा है तो तो डायपर को बदल दें.
. नैपी में पॉटी होने पर तत्‍काल डायपर बदलें. बच्‍चे के शौच वाले हिस्‍से को कॉटन को गीला करके अच्‍छी तरह से आगे से पीछे की ओर साफ भी करें.
. डायपर पहनाने से पहले कोई तेल या मॉइश्‍चराइजर जरूर लगाएं.
. 24 घंटे डायपर न पहनाएं, बच्‍चे को खुला भी रहने दें.
. बच्‍चे की मां अगर घर पर रहकर केयर कर रही है तो बच्‍चे को डायपर के सहारे छोड़ने के बजाय शुरू से ही सूसू और पॉटी के प्रति ट्रेन्‍ड करने की कोशिश करें. उसे समय-समय पर सूसू-पॉटी कराएं.
.हाईजीन पर ध्‍यान दें लेकिन डायपर पर डिपेंड न हों. अगर बिना इसके भी काम चल सकता है तो और बेहतर है.

ये भी पढ़ें- AIIMS में नहीं मिल रही OPD ऑनलाइन अपॉइंटमेंट? सभी डेट आ रहीं फुल? ऐसे करें ट्राई, नए-पुराने सभी मरीजों को मिलेगी डेट

Tags: Health News, Lifestyle, Parents

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj