Hyderabad Top Colonies : ये हैं हैदराबाद शहर के टॉप 6 पॉश इलाके… लग्ज़री लाइफ के शौकीनों के लिए परफेक्ट! – Rajasthan News

Last Updated:October 11, 2025, 22:36 IST
Hyderabad News: हैदराबाद तेजी से बढ़ता शहर है, जहाँ जुबली हिल्स, हाईटेक सिटी, बंजारा हिल्स, कोकापेट, गाचीबोवली और शेखपेट टॉप पॉश इलाके हैं, आईटी और व्यापार का केंद्र बन चुके हैं.
हैदराबाद एक बहुत ही ज़बरदस्त और तेज़ी से बढ़ता हुआ शहर है. यह अपने पुराने ज़माने की खूबसूरत झलक और नए ज़माने की इमारतों, दोनों को मिलाता है. आजकल तो यह आईटी कंपनियों, दवा कंपनियों और व्यापार का एक बड़ा केंद्र बन गया है. इसलिए पूरे देश से लोग यहाँ काम करने और रहने आते हैं. यहाँ आपको शानदार फ्लैट, हाई-फाई मॉल और लज़ीज़ खाने के ठिकाने मिल जाएँगे. यहां है शहर के टॉप 6 पॉश इलाके.

जुबली हिल्स<br />यह हैदराबाद का सबसे रईसों वाला और फैशनेबल इलाका है. यहाँ ज़्यादातर बड़े बिजनेसमैन, नेता और मशहूर लोग रहते हैं. यह इलाका अपनी हरियाली, महंगे शॉपिंग सेंटर और बढ़िया रेस्टोरेंट के लिए जाना जाता है. यहाँ फ्लैट की कीमत औसतन 12,782 रुपये प्रति स्क्वायर फुट है.

हाईटेक सिटी<br />अगर आप आईटी की दुनिया में काम करते हैंतो यह इलाका आपके लिए परफेक्ट है. यहाँ गूगल, अमेज़न जैसी बड़ी-बड़ी कंपनियों के ऑफिस हैं. यह एक बहुत ही आधुनिक और विकसित इलाका है. यहाँ फ्लैट की कीमत औसतन 13,954 रुपये प्रति स्क्वायर फुट है.

बंजारा हिल्स<br />यह इलाका जुबली हिल्स के पास ही है और बहुत ही खूबसूरत है। यहाँ से पूरे शहर का शानदार नज़ारा दिखता है मेट्रो से अच्छी कनेक्टिविटी की वजह से कामकाजी लोगों को यह इलाका पसंद आता है। यहाँ फ्लैट की कीमत औसतन 10,183 प्रति स्क्वायर फुट है।

कोकापेट<br />यह इलाका भी हैदराबाद के बेहतरीन इलाकों में गिना जाता है यहाँ एक खूबसूरत झील कोकापेट लेक है, जो इसकी शोभा और बढ़ा देती है. यह हवाई अड्डे और दूसरे अच्छे इलाकों के पास है इसलिए यहाँ निवेश करना अच्छा माना जाता है. यह शहर का बाहरी इलाका है इसलिए यहाँ रहना सही माना जाता है.

गाचीबोवली<br />यह इलाका सीधे आईटी कॉरिडोर के बीचों-बीच है. यहाँ बहुत सारी आईटी और विदेशी कंपनियाँ हैं. अगर आप फ्लैट खरीदकर किराए पर देना चाहते हैं तो यह एक अच्छी जगह हो सकती है. यूनिवर्सिटी ऑफ हैदराबाद और मौलाना आज़ाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी, इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस यही है. यहाँ फ्लैट की कीमत औसतन 10,400 रुपये प्रति स्क्वायर फुट है.

शेखपेट<br />जब हैदराबाद के सबसे पॉश इलाके की बात आती है, तो शेखपेट को हम भूल नहीं सकते. यह हैदराबाद के पश्चिमी हिस्से में स्थित एक समृद्ध आवासीय इलाका है. यह एक प्रमुख रियल एस्टेट हॉटस्पॉट के रूप में उभर रहा है और शेखपेट के कई फ्लैट विलासिता की मिसाल हैं. हैदराबाद का यह पॉश इलाका आईटी पेशेवरों के लिए विशेष रूप से उपयुक्त है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
October 11, 2025, 22:36 IST
homebusiness
ये हैं हैदराबाद शहर के टॉप 6 पॉश इलाके…लग्जरी लाइफ के शौकीनों के लिए परफेक्ट



