ये रिश्ता क्या कहलाता है: गरविता साधवानी ने शो को कहा अलविदा.

Last Updated:July 26, 2025, 13:33 IST
टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में रूही का किरदार निभाने वाली गरविता साधवानी ने शो को अलविदा कह दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट शेयर कर फैंस को बताया कि उनका सफर खत्म हो चुका है.एक्ट्रेस ये रिश्ता क्या कहलाता से बाहर हो गई हैं.
हाइलाइट्स
गरविता साधवानी ने ‘ये रिश्ता’ शो को अलविदा कहा.गरविता ने सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट शेयर किया.शो में 7 साल के लीप के बाद कई किरदार बाहर हुए.नई दिल्ली. ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ पिछले 15 सालों से टीवी पर चल रहा है. ये सबसे लंबे समय से टीवी पर टेलीकास्ट होने वाले शोज में से एक है. हाल ही में शो में कई सारे ट्विस्ट एंड टर्न आए हैं और ढेर सारे ट्विस्ट के साथ ही कहानी में लीप आया है जिसके बाद शो से कई सारे किरदार बाहर हो गए हैं. सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलता है’ में रूही के किरदार में नजर आने वाली एक्ट्रेस गरविता साधवानी अब शो का हिस्सा नहीं हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर फैंस को बताया कि वो अब शो का हिस्सा नहीं है और उनका किरदार खत्म हो गया है.
फैंस लंबे वक्त से गरविता साधवानी की शो में वापसी का इंतजार कर रहे थे, लेकिन अब उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर एक इमोशनल नोट लिखकर कन्फर्म कर दिया कि वो वापस नहीं आ रहीं हैं और ये रिश्ता में उनका सफर खत्म हो चुका है.एक्ट्रेस ने अपनी स्टोरी में एक मेसेज लिखा जिसमें उन्होंने फैंस को जानकारी दी कि अब वो शो का हिस्सा नहीं हैं.
यहां देखें पोस्ट
एक्ट्रेस ने अपनी स्टोरी में एक मेसेज लिखा जिसमें उन्होंने फैंस को जानकारी दी कि अब वो शो का हिस्सा नहीं हैं. वो अपने पोस्ट में लिखती हैं, ‘यह बताना चाहती हूं कि अब मैं ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ का हिस्सा नहीं हूं. ‘रूही’ के किरदार को जो प्यार और अपनापन आप लोगों ने दिया, उसके लिए दिल से शुक्रिया. यह किरदार मेरे लिए सिर्फ एक रोल नहीं था, यह एक भावना बन गया था.’उन्होंने बताया कि उन्होंने 1.5 साल तक पूरी मेहनत और दिल से यह किरदार निभाया और इस दौरान बहुत कुछ सीखा. गरविता ने अपने सफर को ‘जादुई’ बताया और कहा कि हर अच्छी चीज की एक खूबसूरत एंडिंग होती है.रूही का किरदार शो की मुख्य भूमिकाओं में से एक था. शो में आए 7 साल के लीप के बाद दर्शकों को उम्मीद थी कि वे रूही और उनके बेटे दक्ष को फिर से स्क्रीन पर देख पाएंगे. लेकिन अफसोस, गरविता ने शो से विदा ले लिया है. अंत में गरविता ने पूरी टीम और अपने फैंस को धन्यवाद कहा, जो शुरू से उनके साथ थे. उन्होंने लिखा, “चले फिर, मिलेंगे जल्दी…”शो से और भी कलाकार हुए बाहरगरविता के अलावा, सलोनी संधू ने भी शो को अलविदा कहा है. उन्होंने चारु का किरदार निभाया था, जिसे कहानी में मृत दिखाया गया. कहानी में चारु के किरदार की मौत हो जाती है जिसके साथ सलोनी शो छोड़ देती हैं.” width=”430″ height=”768″ /> गरविता ने सोशल मीडिया पर शेयर किया पोस्ट.
एक्ट्रेस ने शेयर किया भावुक पोस्ट
वो अपने पोस्ट में लिखती हैं, ‘यह बताना चाहती हूं कि अब मैं ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ का हिस्सा नहीं हूं. ‘रूही’ के किरदार को जो प्यार और अपनापन आप लोगों ने दिया, उसके लिए दिल से शुक्रिया. यह किरदार मेरे लिए सिर्फ एक रोल नहीं था, यह एक भावना बन गया था.’
उन्होंने बताया कि उन्होंने 1.5 साल तक पूरी मेहनत और दिल से यह किरदार निभाया और इस दौरान बहुत कुछ सीखा. गरविता ने अपने सफर को ‘जादुई’ बताया और कहा कि हर अच्छी चीज की एक खूबसूरत एंडिंग होती है.रूही का किरदार शो की मुख्य भूमिकाओं में से एक था.
शो में आए 7 साल के लीप के बाद दर्शकों को उम्मीद थी कि वे रूही और उनके बेटे दक्ष को फिर से स्क्रीन पर देख पाएंगे. लेकिन अफसोस, गरविता ने शो से विदा ले लिया है. अंत में गरविता ने पूरी टीम और अपने फैंस को धन्यवाद कहा, जो शुरू से उनके साथ थे. उन्होंने लिखा, ‘चले फिर, मिलेंगे जल्दी…’
शो से और भी कलाकार हुए बाहर
गरविता के अलावा, सलोनी संधू ने भी शो को अलविदा कहा है. उन्होंने चारु का किरदार निभाया था, जिसे कहानी में मृत दिखाया गया. कहानी में चारु के किरदार की मौत हो जाती है जिसके साथ सलोनी शो छोड़ देती हैं.
Location :
New Delhi,Delhi
homeentertainment
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में खत्म हुआ ‘रूही’ का सफर, शेयर किया पोस्ट