Rajasthan
Rajasthan Weather: Rain starts in Jaipur | Rajasthan Weather: जयपुर में झमाझम, दोपहर बाद शुरू हुई बारिश
जयपुरPublished: Apr 30, 2023 02:21:18 pm
– राजस्थान में बारिश और ओले गिरने का दौर जारी
जयपुर में शुरू हुई बारिश।
जयपुर. राजस्थान में लगातार बारिश और ओले गिरने का दौर जारी है। अप्रैल महीने का आज आखिरी दिन है। बार-बार मौसम में हो रहे बदलाव से इस बार गर्मी का असर कम ही देखने को मिला है। राजस्थान के साथ देश के कई राज्यों में लगातार फरवरी से बारिश का दौर जारी है। आज भी राजधानी जयपुर में मौसम सुहाना रहा। सुबह जयपुर जिले में कई जगह हल्की बूंदाबांदी हुई। दोपहर बार तेज बारिश का दौर शुरू हुआ। करीब १५ से २० मिनट तक तेज बारिश हुई। बारिश के बाद मौसम में ठंडक घुल गई। इससे पहले शनिवार को भी शाम से ही ठंडी हवाएं चल रही थीं। कल शाम को भी हल्की बूंदाबांदी हुई।