सांवलिया सेठ मंदिर के खुले भंडार, अब तक हो चुकी 7 करोड़ रुपये की गिनती, सोने का वजन कराना है बाकी

हाइलाइट्स
सांवलिया सेठ मंदिर के भंडार खुले
दूसरे चरण में 7 करोड़ की गिनती पूरी
सोने- चांदी का वजन बाद में कराया जाएगा
चित्तौड़गढ़. मेवाड़ के प्रसिद्ध कृष्णधाम श्री सांवलिया जी के भंडार की दूसरे चरण की गिनती पूरी हो चुकी है. अब तक कुल 7 करोड़ 48 लाख 9 हजार रुपयों की गणना की जा चुकी है. शेष नोटों की गिनती और सोने-चांदी का वजन करना अभी बाकी है. सांवलिया सेठ के दो दिवसीय मासिक मेले के तहत अमावस्या के दिन पूर्व कृष्ण पक्ष चतुर्दशी को भगवान सांवलिया सेठ का भंडार खोला गया था. भंडार में पहले दिन चार करोड़ 63 लाख 79 हजार रुपये की राशि की गिनती की गई थी.
अमावस्या के अवकाश के बाद अगले दिन फिर से गणना शुरू की गई जिसमें अब तक कुल 7 करोड़ 48 लाख 9 हजार रुपयों की गिनती हो चुकी है. मंदिर मंडल भेंट कक्ष ऑफिस में नगद और मनीआर्डर के रूप में मिली राशि की गिनती, भंडार और भेंट कक्ष में दान में मिले सोने-चांदी का वजन करना अभी शेष है. मंदिर प्रशासन द्वारा अमावस्या मेले को लेकर व्यापक रूप से तैयारियां की गई थी. गणना के दौरान मंदिर मंडल बोर्ड के अध्यक्ष भैरूलाल गुर्जर, अन्य सदस्य एवं बैंक कर्मचारी मौजूद रहे.
राजस्थान का सांवलिया सेठ मंदिर: यहां भगवान हैं बिजनेस पार्टनर, जानिये क्या है पूरा इतिहास
जुलाई की गिनती में निकले थे 5 करोड़
सांवलिया सेठ मंदिर के जुलाई महीने में खोले गए भंडार में 5 करोड़ से अधिक रुपये की राशि प्राप्त हुई थी. हरियाली अमावस्या के बाद यह पहली गणना की गई थी. बैंक की छुट्टी होने की वजह से और ज्यादा नोटों की गिनती नहीं हो पाई थी. इसके अलावा सांवलिया जी चौराहे स्थित प्राकट्य स्थल मंदिर, अनगढ़ बावजी और कस्बा स्थित सांवलिया मंदिर के भंडार भी खोले गए थे जिसमें कुल 46 लाख 68 हजार 600 रुपये की राशि प्राप्त हुई थी.
देशभर से दर्शन करने पहुंचते हैं श्रद्धालु
चित्तौड़गढ़ के मंडाफिया कस्बे में स्थित सांवलिया सेठ मंदिर में दर्शन करने के लिए देश कोने- कोने लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं. दर्शनों के लिए भक्तों की लंबी- लंबी कतारें लगती हैं. दर्शनार्थियों की लगातार बढ़ती तादाद के कारण चढ़ावा राशि का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. मंदिर प्रशासन द्वारा इस राशि का उपयोग मंदिर के विस्तार और विकास कार्यों के लिए किया जाता है. इसके अलावा बारिश के मौसम में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए वाटरप्रूफ टेंट और प्रसादी का इंतजाम भी किया जाता है.
.
Tags: Chittorgarh news, Lord krishna, Rajasthan news, Religious Places
FIRST PUBLISHED : September 17, 2023, 11:47 IST