जैसलमेर के बाद बाड़मेर में भीषण सड़क हादसा, चार लोग जिंदा जल गए, एक ही गांव के हैं सभी मृतक

Last Updated:October 16, 2025, 07:49 IST
Barmer Accident News:बालोतरा-सिणधरी हाईवे पर देर रात ट्रेलर और स्कॉर्पियो की भीषण टक्कर में चार लोग जिंदा जल गए, जबकि चालक घायल हुआ. मृतक डाबड़ गांव के ही निवासी थे. पुलिस ने ट्रेलर चालक के खिलाफ लापरवाही का केस दर्ज किया और डीएनए सैंपल कलेक्ट कर अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शुरू की.
ख़बरें फटाफट
बाड़मेर में ट्रॉली और स्कॉर्पियो की टक्कर में चार जले
बाड़मेर. जैसलमेर में हुए बस हादसे की आंच अभी ठंडी भी नहीं हुई थी कि बाड़मेर में एक और भीषण हादसा हो गया. जिसमें चार लोग जिंदा जल गए. बालोतरा के सिणधरी थाना क्षेत्र में सड़ा गांव के पास देर रात एक ट्रेलर और स्कॉर्पियो के बीच भीषण भिड़ंत हो गई. हादसे में स्कॉर्पियो में सवार चार लोग जिंदा जल गए, जबकि घायल ड्राइवर को जोधपुर के अस्पताल में रेफर किया गया. मृतकों की पहचान डाबड़ निवासी मोहनसिंह, शम्भूसिंह, पांचाराम और प्रकाश के रूप में हुई है. पुलिस ने डीएनए सैंपल लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, क्योंकि शव बुरी तरह झुलस चुके हैं. चारों शवों को सिणधरी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है.
घटना बुधवार रात करीब 11 बजे की बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार, बालोतरा-जोधपुर हाईवे पर सड़ने की ओर जा रही स्कॉर्पियो तेज रफ्तार से ट्रेलर से टकराई. जोरदार धमाके के साथ दोनों वाहनों में आग लग गई, जो मिनटों में भयानक रूप धारण कर चुकी थी. ट्रेलर ड्राइवर ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई, लेकिन स्कॉर्पियो में फंसे यात्रियों को बचाने की सारी कोशिशें नाकाम रही.
एक ही गांव के रहने वाले थे सभी मृतक
आग इतनी तेज थी कि स्थानीय लोग और राहगीर भी नजदीक न पहुंच सके. फायर ब्रिगेड की टीम ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. मृतक डाबड़ गांव के ही निवासी थे, जो किसी पारिवारिक कार्य से लौट रहे थे. मोहनसिंह (45) परिवार के मुखिया थे, जबकि शम्भूसिंह (38) और पांचाराम (32) किसान थे. प्रकाश (28) युवा व्यवसायी था. हादसे की सूचना मिलते ही डाबड़ गांव में सन्नाटा छा गया. परिजन शवों की पहचान के लिए बेताब हैं. पुलिस ने डीएनए टेस्ट के लिए सैंपल कलेक्ट कर लिए हैं, जिसकी रिपोर्ट आने पर अंतिम संस्कार होगा.
चालक के खिलाफ लापरवाही का केस दर्ज
सिणधरी थानेदार मनोज शर्मा ने बताया कि ट्रेलर चालक के खिलाफ लापरवाही का केस दर्ज किया गया है. वाहनों की फिटनेस और स्पीड चेक की जांच चल रही है. वहीं एसपी डॉ. पूनम कंवर ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्यों का जायजा लिया. मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख की सहायता राशि देने की घोषणा की गई है. डीएम सुधा राव ने हादसे की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं. स्थानीय लोगों ने हाईवे पर लाइटिंग और स्पीड ब्रेकर की कमी को हादसे का कारण बताया. पिछले एक साल में इस रूट पर 15 से अधिक ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं. प्रशासन ने परिवहन विभाग को सख्ती बरतने के निर्देश दिए हैं. हादसे से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है.
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट…और पढ़ें
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट… और पढ़ें
Location :
Barmer,Rajasthan
First Published :
October 16, 2025, 07:49 IST
homerajasthan
जैसलमेर के बाद बाड़मेर में भीषण सड़क हादसा, एक हीं गाव के चार लोग जिंदा जले