Light rain in eastern Rajasthan in the afternoon, western Rajasthan remained dry, heatwave will prevail in 13 districts of three divisions today

जयपुर ग्रामीण. राजस्थान के मौसम में बदलाव का दौर जारी है. तेज गर्मी के कारण लोग प्री- मॉनसून से राहत की आस लगा रहे हैं. अधिकांश इलाकों में तेज गर्मी के साथ उमस से लोग परेशान है. मंगलवार को दोपहर बाद पूर्वी राजस्थान में बदले मौसम के चलते भरतपुर, धौलपुर और करौली में हल्की बारिश जरूर हुई.
पिछले 24 घंटे के दौरान श्रीगंगानगर में सर्वाधिक 46.2 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. चूरू, झुंझुनूं, अलवर, जयपुर, बीकानेर, हनुमानगढ़, गंगानगर और दौसा के क्षेत्रों में हीटवेव चली. जयपुर में रात भी हीट वेव का प्रभाव रहा.
पश्चिमी राजस्थान का मौसम शुष्क रहामौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार आगामी 48 घंटों में बीकानेर, भरतपुर और जयपुर संभागों में अधिकतम तापमान 44 से 47 डिग्री दर्ज होने और हीट वेव चलने के आसार हैं. मंगलवार को पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं पर हल्की बारिश दर्ज की गई तो पश्चिमी राजस्थान शुष्क रहने से उमस बनी रही.
बीकानेर और जयपुर संभाग में भी कहीं कहीं हीटवेव का प्रभाव रहा. जयपुर, अजमेर, उदयपुर, कोटा, जोधपुर और बीकानेर संभाग में रातें भी गर्म हवा वाली रहीं.
हल्की बारिश के आसारमौसम विभाग के अनुसार 19 जून से राजस्थान के पूर्वी जिलों में श्रीगंगानगर, बीकानेर, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनूं, अलवर, दौसा, भरतपुर, धौलपुर, करौली, कोटा, बारां और झालावाड़ में दोपहर बाद धूलभरी आंधी चलने और कहीं कहीं बादल गरजने के साथ हल्की बारिश या बूंदीबांदी की संभावना है.
बिहार में कब पहुंचेगा मॉनसून? भीषण लू से आज भी राहत नहीं, जानें अपने जिले का हाल
हवा का रुख बदलने से अब पूर्वी हवाएं पश्चिम की तरफ से आना शुरू हो गई हैं. इस कारण बंगाल की खाड़ी से मध्य और पश्चिमी भारत में नमी वाला मौसम रहेगा.
Tags: Jaipur news, Local18, Rajasthan news, Weather Alert
FIRST PUBLISHED : June 19, 2024, 07:21 IST