Car Fire On Road: भीलवाड़ा में चलती हुई कार बनी आग का गोला, सूझ-बूझ से टला हादसा, ग्रामीणों ने बुझाई आग

Last Updated:April 03, 2025, 19:29 IST
Car Fire On Road: कार सवार देव किशन ने बताया कि नवरात्रि होने के उपलक्ष पर वह चित्तौड़गढ़ जिले के बेगू में स्थित जोगणिया माता मंदिर शक्तिपीठ में दर्शन करने के लिए गए थे और दर्शन करने के बाद वापस भीलवाड़ा लौट र…और पढ़ेंX
गाड़ी हुई बनी आग का गोला
हाइलाइट्स
कार में आग लगने से बड़ा हादसा टलाड्राइवर ने धुआं देखकर गाड़ी साइड में लगाईग्रामीणों ने पानी टैंकर से आग बुझाई
भीलवाड़ा. भीलवाड़ा जिले के बडलियास के पास बरुदनी मार्ग पर शक्तिपीठ जोगणिया माता के दर्शन कर लौट रही एक कार में बेड़च नदी के किनारे अचानक आग लग गई. देखते ही देखते कार आग का गोला बन गई और पूरी तरह से जलकर राख हो गई. गनीमत रही कि कार सवार ड्राइवर ने धुआं निकलता देख कार को साइड में लगाकर नीचे उतर गए, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई और बड़ा हादसा टल गया.
पानी टैंकर की मदद से आग पर पाया काबू घटना के बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पानी के टैंकर की मदद से आग पर काबू पाया. पुलिस ने घटना के समय सड़क की दोनों तरफ वाहनों की आवाजाही को रुकवाया और आग पर काबू पाने के बाद जली हुई गाड़ी को साइड में कर यातायात सुचारू करवाया.
शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आगकार सवार देव किशन ने बताया कि नवरात्रि के उपलक्ष्य में वह चित्तौड़गढ़ जिले के बेगू में स्थित जोगणिया माता मंदिर शक्तिपीठ में दर्शन करने गए थे और दर्शन के बाद वापस भीलवाड़ा लौट रहे थे. इस दौरान बरुदनी मार्ग पर बेड़च नदी के पास अचानक उनकी गाड़ी में धुआं उठता दिखाई दिया. उन्होंने गाड़ी को सड़क किनारे किया, तभी गाड़ी में आग लग गई और कुछ ही देर में गाड़ी पूरी तरह से जलकर खाक हो गई. प्रथम दृष्ट्या शॉर्ट सर्किट को आग लगने का कारण माना जा रहा है.
जलती गाड़ी को देख लगी लोगों की भीड़बडलियास थाने के हेड कांस्टेबल बजरंग लाल ने बताया कि बडलियास थाना क्षेत्र के बरुदनी मार्ग पर बडलियास की तरफ जा रही एक कार में अचानक धुआं उठता देख ड्राइवर देवकिशन दरोगा ने कार को साइड में लगाकर उतर गए. कुछ ही देर में कार में आग लग गई और देखते ही देखते पूरी कार जल गई. कार में आग लगती देख ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पानी के टैंकर की मदद से आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार पूरी जलकर राख हो गई. सूचना पर बडलियास पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों तरफ से आवागमन को बंद करवाया. आग पर काबू पाने के बाद पुलिस ने यातायात सुचारू करवाया.
Location :
Bhilwara,Bhilwara,Rajasthan
First Published :
April 03, 2025, 19:29 IST
homerajasthan
सड़क पर चलती गाड़ी बनी आग का गोला, धुंआ उठते ही ड्राइवर ने बचाई खुद की जान