खुशखबरी! बाबा खाटू श्याम के दर्शनों के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, इन स्टेशनों पर ठहरेगी, जानिए टाइम-टेबल

जयपुर. बाबा खाटू श्याम के दर्शनों के लिए जाने वाले श्रृद्धालुओं को उत्तर पश्चिम रेलवे ने बड़ी खुशखबरी दी. हरियाणा के नारनौल से जयपुर के बीच चलने वाली ट्रेन के फेरे बढ़ा दिए हैं. अब गाड़ी संख्या 09633 जयपुर-नारनौल 15 अतिरिक्त फेरे लगाएगी. जयपुर से नारनौल जो 27 मार्च को बंद होने वाली थी, अब 10 अप्रैल तक चलती रहेगी.
गाड़ी संख्या 09633 जयपुर से सुबह 10:40 बजे प्रस्थान करेगी और ढेहर का बालाजी, नींदड़ बनाड, चौमू समोद, गोविंदगढ़ मलिकपुर, रींग्स, श्रीमाधोपुर, कावट, नीम का थाना, मांवडा, डाबला, निजामपुर होते हुए दोपहर 14:05 को नारनौल पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी संख्या 09634 दोपहर 14:30 बजे नारनौल से जयपुर के लिए रवाना होगी और शाम 18:30 बजे जयपुर पहुंचेगी. ट्रेन में सात साधारण श्रेणी के डिब्बे और 2 गार्ड डिब्बे सहित कुल 9 डिब्बे होंगे.
जयपुर से बाबा खाटू श्याम के दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं को जयपुर-नारनौल ट्रेन (गाड़ी संख्या 09633) सुबह 11:50 बजे रींग्स पहुंचाएगी. वहीं, नारनौल से (गाड़ी संख्या 09634) जयपुर प्रस्थान करने वाली ट्रेन शाम 16:15 बजे रींग्स स्टेशन पहुंचेगी.
.
Tags: Indian Railways, Jaipur news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : March 27, 2024, 21:48 IST