रोहित शर्मा की बॉडी का बनाया मजाक, अब चैंपियन्स ट्रॉफी जीतने के बाद बोलीं- ये टीम इंडिया…

Last Updated:March 10, 2025, 13:03 IST
Shama Mohamed post: टीम इंडिया के कैप्टन रोहित शर्मा को मोटा कहकर उनकी बॉडी शेमिंग करने वाली कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद ने चैंपियन्स ट्रॉफी जीतने पर उनकी खूब प्रशंसा की है.
शमा मोहम्मद ने रोहित शर्मा को मोटा कहा था.
इंडियन क्रिकेट टीम ने अपने कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में शानदार तरीके से चैम्पियन्स ट्रॉफी जीत ली है. इस जीत में कप्तान रोहित शर्मा ने फ्रंट से लीड किया और बेहतरीन 76 रन बनाए. उनकी इस पारी और शानदार कप्तानी की हर तरफ तारीफ हो रही है. हालांकि इस टूर्नामेंट से पहले रोहित शर्मा और टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली दोनों बुरे वक्त से गुजर रहे थे. टूर्नामेंट से पहले ये दोनों कई मैचों में रन नहीं बना पाए थे.
लेकिन, चैंपियन्स ट्रॉफी में इन दोनों खिलाड़ियों ने अपना खोया हुआ फॉर्म वापस पा लिया और दोनों ने एक-एक शतक भी लगाए. फाइनल मुकाबले में रोहित शर्मा ने जहां सबसे अधिक 76 रनों की पारी खेली वहीं ऑस्ट्रेलिया के साथ सेमीफाइनल मुकाबले में विराट कोहली ने अपना दम दिखाया था. कोहली ने 84 रनों की पारी खेली थी. इससे पहले वह पाकिस्तान के खिलाफ मैच में शतक लगा चुके थे.
इस टूर्नामेंट में दोनों का प्रदर्शन बेहतरीन रहा लेकिन, बीते कुछ समय के प्रदर्शन को देखते हुए कई लोग उनकी आलोचना भी करते थे. इसी में एक नाम है कांग्रेस की प्रवक्ता शमा मोहम्मद का. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में रोहित शर्मा की बॉडी शेमिंग की और उन्हें मोटा कहा. उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा फिट नहीं हैं. मोटे हो गए हैं और इस कारण उनका खेल प्रभावित हो रहा है. हालांकि बाद में उन्होंने अपने इस पोस्ट पर खेद जताया.
शमा मोहम्मद की यह टिप्पणी रोहित के फैन्स को नागवार गुजरी और उन्होंने इसका विरोध किया. दूसरी तरह रोहित शर्मा भी इस टिप्पणी का जवाब अपने बल्ले से देने लगे.
अब जबकि फाइनल मुकाबले में जीत का सेहरा पूरी तरह रोहित के सिर बंधा है तो शमा मोहम्मद के सुर भी बदल गए हैं. उन्होंने टीम इंडिया के चैंपियन्स ट्रॉफी विजेता बनने पर उसे बधाई दी है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा है- चैंपियन्स ट्रॉफी जीतने पर टीम इंडिया को बधाई. कप्तान रोहित शर्मा को सलाम. 76 रनों की शानदार पारी खेल उन्होंने जीत की नींव रख दी थी. इसके बाद श्रेयस अय्यर और केएल राहुल ने शानदार बैटिंग की. उनका प्रदर्शन शानदार रहा. यह जीत याद रखी जाएगी.
First Published :
March 10, 2025, 13:03 IST
homecricket
रोहित की बॉडी का बनाया मजाक, अब ट्रॉफी जीतने के बाद बोलीं- ये टीम इंडिया…