Entertainment
'मुंज्या' के डर से कांपा बॉक्स ऑफिस, तीसरे दिन हुई छप्परफाड़ कमाई

3rd Day Box Office Collection Of ‘Munjya’: इन दिनों सिनेमाघरों में हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘मुंज्या’ लोगों को डराने और हंसाने में सफल साबित होती नजर आ रही है. बॉक्स ऑफिस पर तीसरे दिन इसने अपना बजट भी वसूल कर लिया है, यानी अब यह जो भी कमाएगी, मुनाफे से भरपूर होगी.