Rajasthan
Rajasthan Live: क्रूर हुआ कोरोना, 11967 नए पॉजिटिव केस, 53 ने तोड़ा दम

Rajasthan News, 20-April-2021: राजस्थान में कोरोना (COVID-19) अभी सभी हदें पार कर गया है. सोमवार को रिकॉर्ड तोड़ नये कोरोना संक्रमित मरीज सामने आये हैं. जयपुर (Jaipur) में तो एक ही दिन में 2 हजार से ज्यादा नये पॉजिटिव पाये गये हैं. राजस्थान में सोमवार को 11967 नए पॉजिटिव केस सामने आये हैं, वहीं 53 लोगों की इस महामारी ने जान (Death) ले ली.