कोटा से एक और कोचिंग स्टूडेंट ने तोड़ा नाता, पत्र लिखकर परिजनों को कही बड़ी बात, कहा- बैराज पर…

कोटा. कोटा से एक और कोचिंग स्टूडेंड ने नाता तोड़ लिया है. कुन्हाड़ी थाना इलाके में रहकर नीट की तैयारी करने वाला एक और कोचिंग छात्र लापता हो गया है. उसके कमरे से पुलिस को एक नोट मिला है. उसमें उसने कहा कि ‘मुझे बैराज के करीब खोज लेना’. इस पत्र ने पुलिस और परिजनों की चिंता बढ़ा दी है. अभी तक लापता हुए छात्र का पता नहीं चल पाया है. पुलिस उसकी तलाश में जुटी है. कोटा से एक छात्र पहले से ही लापता चल रहा है. उसका भी एक सप्ताह बाद अभी तक पता नहीं चल पाया है.
कुन्हाड़ी थानाधिकारी अरविंद भारद्वाज ने बताया कि लापता छात्र का नाम अमन कुमार सिंह (19) है. वह मूल रूप से बिहार का रहने वाला है. अमन बीते दो साल से शैक्षणिक नगरी कोटा में रहकर मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम और नीट यूजी की तैयारी कर रहा है. वह रविवार को दोपहर में करीब 2 से 2.30 बजे के बीच अपने कमरे से गायब हो गया. उसके बाद अभी तक नहीं लौटा है. उसके परिजनों को सूचित कर दिया गया है.
नोट में पेपर अच्छा नहीं जाने की बात भी लिखी हैप्रारंभिक जांच में सामने आया है कि अमन ने नीट की परीक्षा दी थी. उसके लापता होने के सूचना के बाद पुलिस उसके पीजी पहुंची. वहां उसके पीजी से एक नोट बरामद हुआ है. उसमें उसने लिखा है कि ‘मुझे बैराज के करीब खोज लेना.’ इस नोट में अमन ने पेपर अच्छा नहीं जाने की बात भी लिखी है. फिलहाल कुन्हाड़ी थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
एक सप्ताह पहले लापता हुए छात्र का भी नहीं लगा है सुरागगौरतलब है कि कोटा से एक सप्ताह पहले विज्ञान नगर थाना इलाके से लापता हुए छात्र का भी अभी तक पता नहीं चल पाया है. उससे पहले एक और छात्र ने पुलिस को परेशानी में डाल दिया है. दोनों ही स्टूडेंट्स ने नोट लिखकर छोड़े हैं. अमन ने जहां खुद को कोटा बैराज के पास ढूंढ लेने की बात लिखी है. वहीं एक सप्ताह पहले लापता हुए बामनवास के राजेन्द्र ने अपने नोट में लिखा था कि ‘मैं पांच साल बाद फिर लौटूंगा. राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले के बामनवास का रहने वाला राजेंद्र 6 मई से लापता है. दोनों छात्र कोटा में रहकर नीट की तैयारी कर रहे थे. बहरहाल कुन्हाड़ी और विज्ञाननगर थाना पुलिस उनकी तलाश में जुटी है.
FIRST PUBLISHED : May 13, 2024, 12:23 IST