Rajasthan
अप्रैल में बोएं ये फसल, 70 दिन में हो जाएगी तैयार, बाजार जाते ही हो जाएगी साफ, बना देगी आपको मालामाल

03
एक एकड़ भूमि में भिंडी की खेती करने पर किसान को लगभग 50,000 से 70,000 रुपये तक का मुनाफा हो सकता है. इसकी लागत भी ज्यादा नहीं आती- बीज, खाद, सिंचाई और मजदूरी मिलाकर कुल खर्च 15,000 से 20,000 रुपये के बीच होता है. एक एकड़ में करीब 40 से 50 क्विंटल भिंडी का उत्पादन संभव है, जिसे किसान स्थानीय मंडियों या थोक विक्रेताओं को बेच सकते हैं.