अब मोबाइल से ही कटेगा ई-चालान,अब सड़क पर नियम तोड़ने वालों की खैर नहीं, मोबाइल ऐप से होगा ऑन-द-स्पॉट चालान

Last Updated:November 28, 2025, 15:20 IST
Jodhpur News Hindi : जोधपुर में ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों की अब खैर नहीं. पुलिस ने वॉयलेशन ऑन कैमरा (VOC) एप की शुरुआत कर दी है, जिसके जरिए बिना वाहन रोके ही ई-चालान जारी कर दिया जाएगा. ट्रैफिककर्मी सिर्फ वाहन की फोटो लेकर नंबर डालेंगे और कुछ ही सेकंड में चालान वाहन मालिक तक पहुंच जाएगा. इससे सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक मॉनिटरिंग और मजबूत होगी.
ख़बरें फटाफट
जोधपुर : जोधपुर ट्रैफिक पुलिस अब मोबाइल पर ही ई-चालान काट सकेगी. जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से शुरू किए गए वॉयलेशन ऑन कैमरा एप के जरिए ट्रैफिककर्मी बिना वाहन रोककर भी नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई कर सकेंगे. पुलिस कमिश्नर ओमप्रकाश ने बताया कि बढ़ते सड़क हादसों और ट्रैफिक उल्लंघनों पर अंकुश लगाने के लिए इलेक्ट्रॉनिक मॉनिटरिंग सिस्टम को मजबूत किया जा रहा है.
एडीसीपी यातायात दुर्गाराम चौधरी ने बताया कि ट्रैफिककर्मी सिर्फ वाहन की फोटो लेकर नंबर एप में डालेंगे. एप ऑटोमैटिक उस वाहन की सारी डिटेल्स फेच कर लेगा और उसी समय ई-चालान जारी हो जाएगा. इस तकनीक से ट्रैफिक कर्मियों को भागते वाहनों का पीछा करने की जरूरत नहीं पड़ेगी और नियम तोड़ने वालों पर तुरंत कार्रवाई हो सकेगी.
ऐसे काम करेगा ये एपएडीसीपी (यातायात) दुर्गाराम चौधरी ने बताया कि ट्रैफिककर्मी को व्हीकल की फोटो खींच उसका नंबर वीओसी एप में डालना होगा. इससे व्हीकल की सभी डिटेल्स ऑटोमैटिक फेच हो जाएगी. व्हीकल चलाने वाले ने किस ट्रैफिक के नियम का उल्लंघन किया है? उसकी डिटेल्स सिलेक्ट करके लोकेशन डालनी होगी. उसके बाद सेंड टू कंट्रोल रूम ऑप्शन पर क्लिक करना रहेगा. इसके बाद आगे का काम ट्रैफिक कंट्रोल रूम करेगा. कंट्रोल रूम डिटेल्स वेरिफाई कर अप्रूवल देगा। इसके बाद चालान अप्रूव होगा व व्हीकल मालिक को चालान के एसएमएस से मिलेगा.
ई-चालान से बढ़ेगी सड़क सुरक्षाइस नई तकनीक से न सिर्फ नियम तोड़ने वालों पर तेज कार्रवाई संभव होगी, बल्कि सड़क सुरक्षा भी बेहतर होगी. अब ट्रैफिक पुलिस को वाहनों का पीछा करने की जरूरत नहीं होगी, जिससे समय और संसाधनों की बचत होगी. इसके अलावा, वाहन मालिक को चालान तुरंत एसएमएस के माध्यम से मिल जाएगा, जिससे पारदर्शिता बढ़ेगी और विवाद की संभावना भी कम होगी. इससे सड़क पर ट्रैफिक नियमों का पालन बढ़ेगा और हादसों की संख्या में कमी आने की उम्मीद है.
About the AuthorRupesh Kumar Jaiswal
रुपेश कुमार जायसवाल ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के ज़ाकिर हुसैन कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस और इंग्लिश में बीए किया है. टीवी और रेडियो जर्नलिज़्म में पोस्ट ग्रेजुएट भी हैं. फिलहाल नेटवर्क18 से जुड़े हैं. खाली समय में उन…और पढ़ें
Location :
Jodhpur,Rajasthan
First Published :
November 28, 2025, 15:20 IST
homerajasthan
अब मोबाइल से ही कटेगा ई-चालान, सड़क पर नियम तोड़ने वालों की खैर नहीं अब!



