india vs aus playing XI पर्थ की प्लेइंग XI में गंभीर के लाडले का नाम तय, गिल के गेम प्लान में 11 कौन?

नई दिल्ली. पसीने की बूंदे पर्थ के मैदान पर गिरना शुरु हो चुकी है, रोहित-विराट को लेकर चर्चा अब थम रही है और आस्ट्रेलिया को उसी के घर में हराने की तैयारी शुरु हो चुकी है. प्रैक्टिस सेशन परवान चढ़ रहे है और पहले वनडे मैच की उल्टी गिनती शुरु हो चुकी है. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहला वनडे 19 अक्टूबर को पर्थ में खेला जाएगा.
चैंपियंस ट्रॉफी के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा की इंटरनेशनल में वापसी हो रही है फर्क अब बस इतना है कि रोहित अब कप्तान नहीं हैं, शुभमन गिल को टेस्ट के बाद वनडे का भी कप्तान नियुक्त किया है. गिल की कप्तानी में पहले वनडे के लिए भारत की प्लेइंग 11 लगभग तय है. टीम में तीन तेज गेंदबाज और 2 स्पिनर का खेलना तय हैं.
नया कप्तान-पुराना कप्तान लगाएंगे जान
बल्लेबाजी क्रम की बात करे तो पहले वनडे में शुभमन गिल और रोहित शर्मा ओपनिंग करेंगे. ऐसे में यशस्वी जायसवाल को पहले मैच में बाहर बैठना पड़ सकता है. गिल और रोहित भारत को तेज शुरुआत दिला सकते हैं. रोहित ने आखिरी वनडे चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल खेला था, जिसमें उन्होंने 76 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली थी. रोहित अपने चिरपरिचित अंदाज में पहले 10 ओवर में बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे जिसकी तैयारी नेट्स पर नजर आने लगी है.
विराट अवतार का इंतजार
पर्थ के नेट्स पर जिस अंदाज में विराट कोहली जिस अंदाज में बल्लेबाजी करते नजर आए वो संकेत दे रहा है कि नंबर 3 पर वो रनों की भूख फिर बड़ी पारी खिलवाएगी. रोहित की तरफ चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के बाद पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने उतरेंगे. उनका नंबर 3 का स्थान पक्का है. ऑस्ट्रेलिया में उछाल भरी पिचों पर कोहली का बल्ला चल सकता है. कोहली के वनडे रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने 302 मैचों की 290 पारियों में 14181 रन बनाए हैं. कोहली को सिर्फ 54 रन बनाने हैं, ऐसा करते ही वह वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में कुमार संगाकारा को पीछे छोड़ते हुए दूसरे स्थान पर आने के बहुत ज्यादा चांस है.
मिडिलऑर्डर की माथापच्ची
उपक्पतान और चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले श्रेयस अय्यर चौथे नंबर पर आ सकते हैं, वह मिडिल आर्डर में माहिर बल्लेबाज हैं. अय्यर ने 70 वनडे की 65 पारियों में 2845 रन बनाए हैं. वनडे में उनका बेस्ट स्कोर 128 रन है. इसके कीपर के तौर पर केएल राहुल खेल सकते हैं, जो 5वें नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं.ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी छठे नंबर पर खेल सकते हैं, वह डेथ ओवरों में अच्छी बल्लेबाजी कर सकते हैं और अगर शुरूआती विकेट जल्दी गिर गए तो संभलकर भी खेल सकते हैं. वह स्पिन और तेज गेंदबाजी को भी अच्छे से खेलते हैं, वह मीडियम पेस गेंदबाजी करते हैं.
कुलदीप की जबरा एंट्री
धाकड़ प्रदर्शन कर रहे कुलदीप यादव टीम के नंबर 1 गेंदबाज है और उनको अक्षर पटेल के साथ स्पिन डिपार्टमेंट दिया जा सकता है, अक्षर आक्रामक बल्लेबाजी भी कर सकते हैं. कुलदीप यादव अभी वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट में भी छाए थे, वह दूसरे टेस्ट के प्लेयर ऑफ़ द मैच थे. उन्होंने कुल 8 विकेट लिए थे. मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह के रूप में तेज गेंदबाज प्लेइंग 11 में शामिल हो सकते हैं. पर्थ की पिच पर सिराज इम्पैक्ट प्लेयर रह सकते हैं. हर्षित राणा को पहले वनडे में प्लेइंग 11 सरप्राइज इंट्री हो सकती है.
संभावित प्लेइंग ऐलेवन
रोहित शर्मा , शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेट कीपर), नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा
 


