Poor Children Celebrated Independence Day Together – गरीब बच्चों ने साथ मनाया स्वतंत्रता दिवस

एनएसयूआई ने पूरे प्रदेश में किया सेलिब्रेशन

जयपुर, 15 अगस्त
एनएसयूआई ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पूरे प्रदेश भर में गरीब और निर्धन परिवार के बच्चों के साथ झंडारोहण करके स्वतंत्रता दिवस मनाया। यह कार्यक्रम हर विधानसभा स्तर पर एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने आयोजित किया। कार्यक्रम में एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने आने वाली पीढ़ी को देश की स्वतंत्रता में अपने प्राण न्योछावर करने वाले स्वतंत्रता सेनानियों की शौर्य गाथा सुना कर उनमें देश प्रेम की भावना विकसित करने का प्रयास किया। एनएसयूआई के प्रदेशाध्यक्ष अभिषेक चौधरी ने इस अवसर पर कहा कि एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने देश की आने वाली पीढ़ी को स्वतंत्रता आंदोलन में अपने प्राणों न्योछावर करने वाले स्वतंत्रता सेनानियों की जीवन गाथा के बारे में बताया ताकि देश के नव अंकुर जान सके कि भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में कांग्रेस की क्या भूमिका रही है।
स्कूल को भेंट किया वाटर कूलर
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रविवार को स्वतंत्रता दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्कूल में नवनियुक्त वरिष्ठ अध्यापक मनराज गुर्जर ने अपनी नियुक्ति के अवसर पर विद्यालय को वाटर कूलर भेंट किया।