सीकर: शेखावाटी यूनिवर्सिटी में हाईटेक आरएफआइडी कार्ड से स्टूडेंट्स की निगरानी

Last Updated:March 19, 2025, 16:39 IST
सीकर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय में आरएफआइडी कार्ड से स्टूडेंट्स की एंट्री, अटेंडेंस और पुस्तकालय सेवाएं हाईटेक हो गई हैं. पेरेंट्स को बच्चों की जानकारी मिलेगी.
राजस्थान का यह पहला हाईटेक सरकारी विश्वविद्यालय
हाइलाइट्स
सीकर विश्वविद्यालय में आरएफआइडी कार्ड से एंट्री और अटेंडेंस होती हैपेरेंट्स को बच्चों की कॉलेज उपस्थिति की जानकारी मिलेगीलाइब्रेरी में 20 हजार से अधिक पुस्तकों पर आरएफआइडी टैग लगे हैं
सीकर. सरकारी कॉलेज में पढ़ने वाले स्टूडेंटों के पेरेंट्स के लिए राहत भरी खबर है. अब कॉलेज में एंट्री करते और कॉलेज से बाहर निकलने का मैसेज उनके माता-पिता तक पहुंचेगा. सीकर की पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय में इस व्यवस्था की शुरुआत की गई है. इस नई व्यवस्था के तहत स्टूडेंट्स को विश्वविद्यालय द्वारा रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन कार्ड (आरएफआइडी) दिया गया है.
इस विश्वविद्यालय में इसी कार्ड से पुस्तकालय, कंप्यूटर लैब सहित अन्य स्थानों पर एंट्री मिलेगी. इस कार्ड के जरिये विद्यार्थियों को कई सुविधाएं मिल सकेंगी. कार्ड से हर विद्यार्थी की अटेंडेंस भी लगेगी,विद्यार्थी कैंपस में कितने समय रहा, इसका रिकॉर्ड पेरेंट्स को भेजा जाएगा. इससे पेरेंट्स को बच्चों के बारे में सारी जानकारी रहेगी.
20 हजार से अधिक पुस्तकों पर टैगइस विश्वविद्यालय की लाइब्रेरी में 20 हजार से अधिक पुस्तकों पर आरएफआइडी टैग लगाया गया है. स्टूडेंट्स स्वयं अपना आरएफआइडी कार्ड और किताब को इश्यूइंग मशीन पर रखते हैं. उसके बाद वह किताब उस स्टूडेंट के नाम से इश्यू हो जाएगी. छात्र अपने संबंधित विषयों व शोध से संबंधित किताबें भी मशीन से स्वयं ही इश्यू और जमा कर सकते हैं.
दो मंजिला भवन में दो ई-कियोस्कइसके अलावा किस विषय और किस लेखक की किताब कौनसी रैंक में रखी हुई है, इसकी जानकारी लाइब्रेरी में लगे ई-कियोस्क से तुरंत मिल जाएगी. दो मंजिला पुस्तकालय भवन में एक-एक ई-कियोस्क लगाया गया है, इनसे एक क्लिक पर छात्र अपने विषय की किताबों को तलाशकर खुद ही इश्यू कर सकते हैं. वहीं कोई किताब उपलब्ध है या नहीं, यह भी पता लग जाएगा. किताब देरी से जमा करवाने पर लगने बाली पेनल्टी की राशि का भुगतान भी ऑनलाइन हो सकेगा.
राजस्थान का यह पहला हाईटेक सरकारी विश्वविद्यालयशेखावाटी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. अनिल कुमार राय ने बताया कि अभी कैंपस में अध्ययनरत स्नातकोत्तर के 20 विभागों के सभी स्टूडेंट्स के आरएफआइडी कार्ड बनाए जा चुके हैं. वहीं रिसर्च करने वाले करीब 500 शोधार्थियों के कार्ड भी जल्द बनाए जाएंगे. विवि ऐप आधारित सेवाएं भी स्टूडेंट्स के लिए जल्द शुरू करेगा, जिससे स्टूडेंट्स को एक जगह सुविधाएं मिल सकेंगी.
Location :
Sikar,Rajasthan
First Published :
March 19, 2025, 16:39 IST
homecareer
कॉलेज में क्लास के अंदर कितना समय बिताया अब पेरेंट्स को चलता है पता…