घर-घर गूंजा यीशु का संदेश, चर्चों में उमड़ा जनसैलाब… भीलवाड़ा में क्रिसमस धमाल

Last Updated:December 26, 2025, 13:36 IST
Christmas celeberation : भीलवाड़ा में क्रिसमस डे का पर्व श्रद्धा, उल्लास और प्रेम के संदेश के साथ धूमधाम से मनाया गया. चर्चों में विशेष प्रार्थना सभाएं हुईं, कैरोल सिंगिंग और बच्चों की प्रस्तुतियों ने माहौल को भक्तिमय बना दिया. ईसाई समाज ने देश-दुनिया में अमन, शांति और भाईचारे की कामना की.
ख़बरें फटाफट
भीलवाड़ा : क्रिश्चियन समाज का सबसे बड़ा त्यौहार क्रिसमस डे यानी कि प्रभु यशु मसीह का जन्मदिन उत्साह के साथ मनाया गया है. इस दौरान शहर के सभी चर्च में प्रार्थना सभाएं हुई, समाज के महिलाओं और पुरुषों ने आपस में एक दूसरे को गले लगकर बधाई दी. इसके बाद स्कूल के बच्चों ने गडरिया, फरिश्ते, मजूसी बनकर प्रस्तुतियां दी. क्रिसमस को लेकर चर्च अपने-अपने सदस्यों की टोलियां बनाकर कैरोल सिंगिग लेकर समाजजनों के घर पहुंचे एक-दूसरे को प्रभु यीशु के जन्म दिन का संदेश सुनाकर गीत-संगीत प्रस्तुत कर क्रिसमस की बधाई दी रहे हैं.
चर्च को सजाया गया और आकर्षक झांकियां भी सजाई गई, घरों में क्रिसमस ट्री सजाने के साथ डेकोरेशन भी किया गया. क्रिश्चियन समाज के लोगों ने देश और दुनिया में अमन शांति और प्रेम के लिए प्रार्थना की है. मेथोडिस्ट चर्च के फादर परमजीत माइकल ने बताया कि क्रिसमस के इस पवित्र पर्व पर सभी देशवासियों को बहुत-बहुत बधाई है. मेरी प्रार्थना है कि क्रिसमस सभी के लिए आशीष दें. क्रिसमस का त्योहार केवल एक मजहब का त्यौहार नहीं है यह सभी धर्म का त्यौहार है.
क्रिसमस पर प्रार्थना, कैरोल और उल्लासप्रभु यीशु मसीह ने प्रभु की सेवा और उत्थान के लिए कार्य किया. इसलिए सभी की अमन चैन शांति के लिए प्रार्थना की जाती है हमें पूरे साल क्रिसमस का इंतजार रहता है. इसके बाद कैरोल सिंगिंग, श्वेत दान आराधना, क्रिसमस ट्री एवं चर्च की सजावट, ज्योति आराधना, कैरोल प्रतियोगिता, वॉच नाइट, नूतन वर्ष आराधना और खेलकूद जैसे हुए हैं चर्च में धार्मिक परंपराओं के निर्वहन के बाद ईसाई समुदाय के लोगों ने प्रभु यीशु की जन्म की खुशियां एक दूसरे के घर जाकर मनाई. वहीं क्रिसमस के मौके पर घरों को भी खास तरह से डेकोरेट किया गया है.
पूरे साल भर क्रिसमस का रहता हैं इंतजारप्रार्थना करने आई दीप्ति ने कहा की आज क्रिसमस का त्यौहार है इस दिन का हमें पूरे साल भर इंतजार रहता है आज के दिन प्रभु यीशु मसीह ने जन्म लिया था. वह इस दुनिया में शांति और प्यार फैलाने के लिए आए थे. इसको लेकर हम अपने घर पर स्टार रखते हैं मान्यता है कि स्टार देखकर यीशु मसीह यहां पर दुनिया में आए थे इसलिए जिस जिस घर में स्टार है वह प्रभु यीशु मसीह की उपस्थिति का प्रतीक है. आज हम यहां पर आए हैं और हमने प्रार्थना की है देश – दुनिया में सुख शांति और प्यार ऐसे ही बरकरार रहे.
About the AuthorRupesh Kumar Jaiswal
A Delhi University graduate with a postgraduate Diploma in Journalism and Mass Communication, I work as a Content Editor with the Rajasthan team at India Digital. I’m driven by the idea of turning raw in…और पढ़ें
Location :
Bhilwara,Rajasthan
First Published :
December 26, 2025, 13:36 IST
homerajasthan
भीलवाड़ा में क्रिसमस उत्सव, चर्चों में प्रार्थना और कैरोल सिंगिंग



