कुणाल कामरा की बढ़ी मुश्किलें,स्टैंडअप कॉमेडियन के खिलाफ ठाणे में केस दर्ज, 2 समन भेज चुकी है पुलिस

Last Updated:March 28, 2025, 02:37 IST
Kunal Kamra Case: कॉमेडियन कुणाल कामरा पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर तंज कसने के बाद केस दर्ज हुआ है. शिवसेना ने उनके खिलाफ शिकायत की और स्टूडियो में तोड़फोड़ की. पुलिस जांच जारी है.
कुणाल कामरा ने उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर तंज कसा था. (फोटो साभार: IANS)
नई दिल्ली: कुणाल कामरा की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. कॉमेडियन ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर मजाकिया अंदाज में तंज कसके उन्हें नाराज कर दिया है. उपमुख्यमंत्री के गढ़ ठाणे के वागले थाने में शिकायत दर्ज होने के बाद स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, शिकायत में दावा किया गया है कि कुणाल कामरा ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर व्यंग्य करते हुए एक गाना गाया था.
युवा सेना के सदस्य रूपेश मिश्रा ने शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने पहले ही कुणाल कामरा पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 356(2) (मानहानि) के तहत मामला दर्ज कर लिया है. मुंबई पुलिस ने कुणाल कामरा को दो समन भेजे हैं, लेकिन वह अब तक अपना बयान देने के लिए पेश नहीं हुए हैं.
सोमवार 24 मार्च को शिवसेना विधायक मंगेश कुडलकर ने कामरा के खिलाफ कुर्ला नेहरूनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने आरोप लगाया है कि कॉमेडियन ने उपमुख्यमंत्री शिंदे को ‘गद्दार’ बताया था. कुडलकर ने पुलिस से कामरा के खिलाफ मामला दर्ज करने का आग्रह किया है. सोमवार को एमआईडीसी थाने ने कॉमेडी शो के दौरान कथित तौर पर आपत्तिजनक जोक्स के लिए कामरा के खिलाफ जीरो एफआईआर दर्ज की.
तोड़फोड़ के बाद 20 कार्यकर्ता हिरासत मेंशिवसेना कार्यकर्ताओं ने रविवार रात मुंबई के उस स्टूडियो में तोड़फोड़ की, जहां कॉमेडियन का शो रिकॉर्ड किया गया था. खार पुलिस ने युवा सेना के महासचिव राहुल कनाल पर बीएनएस और महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम की अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज किया. उन्होंने 20 शिवसेना कार्यकर्ताओं को भी हिरासत में लिया. जोन 9 के पुलिस उपायुक्त दीक्षित गेदम ने कहा कि खार थाने में दो मामले दर्ज किए गए हैं. एक मामला अपमानजनक बयान के लिए कामरा के खिलाफ है, जबकि दूसरा मामला हैबिटेट क्लब में तोड़फोड़ करने वालों के खिलाफ है, जहां कामरा के कॉमेडी शो की शूटिंग हुई थी. उन्होंने कहा कि दोनों मामलों में जांच चल रही है.
शिवसेना का बयानशिवसेना ने एक बयान में कहा, ‘उपमुख्यमंत्री शिंदे का मजाक उड़ाना लीडरशिप के खिलाफ एक प्लान हमले से कम नहीं है. उन्होंने एक बार फिर अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के मौलिक अधिकार का दुरुपयोग किया है, कॉमेडी का इस्तेमाल लोगों को बदनाम करने और राजनीतिक रूप से प्रेरित गलत सूचना फैलाने के लिए किया है.’ शिवसेना ने कहा कि वह महाराष्ट्र के लोगों के लिए काम करने वाले लीडरशिप का अपमान या बदनाम करने की किसी भी कोशिश को बर्दाश्त नहीं करेगी.
First Published :
March 28, 2025, 02:37 IST
homeentertainment
कुणाल कामरा की बढ़ी मुश्किलें, स्टैंडअप कॉमेडियन के खिलाफ ठाणे में केस दर्ज