करौली के स्कूल में पोषाहार बना परेशानी की वजह, खाना खाते ही 5 बच्चों की तबीयत बिगड़ी, मचा हड़कंप

Last Updated:December 13, 2025, 21:07 IST
Karauli News : करौली के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रोधई में पोषाहार खाने के बाद पांच बच्चों की अचानक तबीयत बिगड़ गई. उल्टी और चक्कर आने की शिकायत के बाद बच्चों को तुरंत सीएचसी रोधई और फिर उप जिला चिकित्सालय मंडरायल रेफर किया गया. समय पर इलाज मिलने से सभी बच्चों की हालत अब सामान्य है. घटना के बाद स्कूलों में दिए जाने वाले पोषाहार की गुणवत्ता और निगरानी व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं.
ख़बरें फटाफट

धर्मेंन्द्र कुमार शर्मा/करौली. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रोधई में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब स्कूल में पोषाहार खाने के बाद अचानक पांच बच्चों की तबीयत बिगड़ गई. बच्चों को उल्टी और चक्कर आने की शिकायत हुई, जिसके बाद शिक्षकों और स्कूल स्टाफ ने तुरंत परिजनों को सूचना दी और बच्चों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रोधई पहुंचाया. घटना की जानकारी मिलते ही शिक्षा विभाग और स्वास्थ्य विभाग में भी हलचल मच गई. हालांकि समय रहते इलाज मिलने से राहत की बात यह रही कि सभी बच्चों की हालत अब सामान्य बताई जा रही है.
बताया जा रहा है कि यह घटना स्कूल में नियमित रूप से वितरित किए जाने वाले पोषाहार के बाद सामने आई. भोजन करने के कुछ ही समय बाद बच्चों को बेचैनी, उल्टी और सिर घूमने जैसी शिकायतें होने लगीं. बच्चों की हालत बिगड़ती देख स्कूल प्रशासन ने बिना देर किए उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रोधई भिजवाया. वहां डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच के बाद बच्चों को प्राथमिक उपचार दिया, लेकिन एहतियात के तौर पर सभी को उप जिला चिकित्सालय मंडरायल रेफर कर दिया गया.
पोषाहार के बाद बिगड़ी तबीयत, स्कूल में मचा हड़कंपस्कूल सूत्रों के अनुसार, जिस समय यह घटना हुई उस वक्त बच्चे कक्षाओं में मौजूद थे. अचानक कुछ बच्चों को उल्टी होने लगी और वे असहज महसूस करने लगे. अन्य बच्चों और शिक्षकों ने तुरंत इसकी जानकारी स्कूल प्रशासन को दी. देखते ही देखते पांच बच्चों की तबीयत बिगड़ने से स्कूल परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. बच्चों को सुरक्षित तरीके से स्कूल से बाहर निकालकर इलाज के लिए भेजा गया.
सीएचसी से मंडरायल रेफर, डॉक्टरों ने दी राहत की जानकारीसामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रोधई में डॉक्टरों ने बच्चों की प्राथमिक जांच की. उल्टी और चक्कर आने की शिकायत को देखते हुए बच्चों को दवाइयां दी गईं और निगरानी में रखा गया. इसके बाद बेहतर इलाज और एहतियात के तौर पर सभी बच्चों को उप जिला चिकित्सालय मंडरायल रेफर किया गया. मंडरायल अस्पताल में बच्चों का उपचार किया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि सभी बच्चों की हालत अब स्थिर और सामान्य है. किसी भी बच्चे को गंभीर खतरा नहीं बताया गया है.
बीमार बच्चों की पहचान, परिजनों में चिंताइस घटना में बीमार पड़े बच्चों में काजल, अंजलि, गिरिजा, रामवीर और बिष्णु शामिल हैं. बच्चों के बीमार होने की सूचना मिलते ही उनके परिजन भी अस्पताल पहुंच गए. शुरुआत में परिजनों में चिंता और घबराहट का माहौल रहा, लेकिन डॉक्टरों द्वारा बच्चों की हालत सामान्य बताए जाने के बाद उन्होंने राहत की सांस ली.
पोषाहार की गुणवत्ता पर उठे सवालहालांकि बच्चों की हालत अब ठीक है, लेकिन इस घटना के बाद स्कूलों में दिए जाने वाले पोषाहार की गुणवत्ता और निगरानी व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं. परिजनों और स्थानीय लोगों का कहना है कि बच्चों को दिए जाने वाले भोजन की नियमित जांच होनी चाहिए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों. वहीं स्कूल प्रशासन और संबंधित विभाग की ओर से यह कहा जा रहा है कि पूरे मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी गई है और पोषाहार को लेकर आवश्यक जांच की जाएगी. फिलहाल सभी बच्चे सुरक्षित हैं और अस्पताल से उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया है, लेकिन यह घटना सरकारी स्कूलों में बच्चों के स्वास्थ्य और पोषण से जुड़ी व्यवस्थाओं पर गंभीर मंथन की जरूरत जरूर दिखाती है.
About the AuthorAnand Pandey
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल…और पढ़ें
Location :
Karauli,Rajasthan
First Published :
December 13, 2025, 21:07 IST
homerajasthan
स्कूल में पोषाहार बना परेशानी की वजह, खाना खाते ही 5 बच्चों की तबीयत बिगड़ी!



