लगातार हार से बौखलाए कप्तान, हार्दिक पंड्या ने हार का ठीकरा बल्लेबाजों के सिर फोड़ा, पेशेवर रवैये पर उठाए सवाल

Last Updated:March 30, 2025, 02:15 IST
मुंबई को लगातार दूसरे मैच में हार मिली है. पहले मैच में बैन होने की वजह से कप्तान हार्दिक पंड्या की गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में वापसी हुई लेकिन वो भी कमाल नहीं कर पाए. पंड्या ने बताया है कि उनकी टीम से कहां …और पढ़ें
हार्दिक पंड्या ने हार के बाद अपने बल्लेबाजों को कोसा.
नई दिल्ली. मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने आईपीएल में गुजरात टाइटंस के खिलाफ 36 रन की हार के बाद स्वीकार किया कि उनकी टीम ने काफी गलतियां की. और पेशेवर रवैया नहीं दिखाया. टाइटंस के 197 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस की टीम प्रसिद्ध कृष्णा (18/2) और मोहम्मद सिराज (34/2) की धारदार गेंदबाजी के सामने सूर्यकुमार यादव (48) और तिलक वर्मा (39) के बीच तीसरे विकेट की 62 रन की साझेदारी के बावजूद 6 विकेट पर 160 रन ही बना सकी.
गुजरात टाइटंस ने इससे पहले साई सुदर्शन की 41 गेंद में चार चौकों और दो छक्कों से 63 रन की पारी तथा कप्तान शुभमन गिल (38) के साथ उनकी पहले विकेट के लिए 78 और जोस बटलर (39) के साथ दूसरे विकेट के लिए 51 रन की साझेदारी से आठ विकेट पर 196 रन बनाए.
तलाक के 2 साल बाद दोबारा शादी करेंगे शिखर धवन? गर्लफ्रेंड पर तोड़ी चुप्पी, बोले-कमरे में सबसे…
वो क्रिकेटर जो सहवाग की तरह करता था विध्वंसक बैटिंग, नशे ने बर्बाद किया करियर, गुमनामी की जिंदगी जीने पर हुआ मजबूर
हार्दिक पंड्या ने मैच के बाद कहा, ‘कुछ गलतियां हुईं. हम मैदान में काफी पेशेवर नहीं थे. जिसकी वजह से हमें शायद 20-25 रन का नुकसान हुआ.उन्होंने (टाइटंस के सलामी बल्लेबाजों) पावरप्ले में सही काम किया. उन्होंने ज्यादा जोखिम वाले शॉट नहीं खेले. उन्होंने काफी रन बनाए और इससे हम बैकफुट पर आ गए.’
गुजरात टाइटंस की दो मैचों में यह पहली जीत है. शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस ने जीत से 2 अंक लेकर पॉइंट टेबल में तीसरा स्थान हासिल कर लिया. वहीं पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस 10 टीमों में नौंवे नंबर पर है. हार्दिक पंड्या ने कहा, ‘अभी शुरुआती चरण है लेकिन साथ ही, बल्लेबाजों को भी अच्छा प्रदर्शन करना होगा. और उम्मीद है कि वे जल्द ही ऐसा करेंगे. जब इतना अधिक असमान उछाल होता है तो बल्लेबाज के तौर पर यह मुश्किल हो जाता है. उन्होंने मेरे साथ भी ऐसा ही किया (जो मैंने गेंदबाज के तौर पर किया).’ मुंबई इंडियंस अगले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स से 31 मार्च को वानखेड़े स्टेडियम में भिड़ेगी.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
March 30, 2025, 02:15 IST
homecricket
लगातार हार से बौखलाए कप्तान, पंड्या ने खिलाड़ियों के पेशेवर रवैये पर उठाए सवाल