| Rajasthan News | – हिंदी

Last Updated:December 12, 2025, 17:27 IST
Jhunjhunu News : झुंझुनूं के चिड़ावा में कपड़ों की दुकान पर चोरी करते हुए पांच महिलाओं का गिरोह रंगे हाथ पकड़ा गया. ये सभी महिलाएं आपस में रिश्तेदार निकलीं और दो दुकानों से दो बार चोरी कर चुकी थीं. गिरोह में एक नाबालिग को भी शामिल किया गया था, जिसे चोरी का सामान देकर आगे भगा दिया गया. पुलिस पूछताछ में पहले से दर्ज मामलों और कई बड़े खुलासों की उम्मीद जताई जा रही है.
ए आई (सांकेतिक तस्वीर)
कृष्ण सिंह शेखावत/झुंझुनूं. झुंझुनूं के चिड़ावा कस्बे से इस वक्त की बड़ी और चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां कपड़ों की दुकान में चोरी करती हुई पांच महिलाओं को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है. हैरानी की बात यह है कि जांच में ये महिलाएं बेहद शातिर निकलीं और सभी एक-दूसरे की रिश्तेदार भी पाई गईं. इनमें दो महिलाएं सास–बहू हैं, दो ननद–भाभी हैं और पूरा गिरोह योजनाबद्ध तरीके से चोरी को अंजाम देने चिड़ावा पहुंचा था. पुलिस के अनुसार यह गिरोह सिर्फ एक दुकान में ही नहीं गया, बल्कि दो दुकानों में दो बार घुसकर माल पार कर चुका था. इस गिरोह में एक नाबालिग भी शामिल था, जिसे चोरी का सामान देकर आगे भगा दिया गया. पुलिस अब उससे जुड़ी कड़ी भी खंगाल रही है.
जानकारी के अनुसार चिड़ावा की खेतड़ी रोड स्थित एक दुकान में ये महिलाएं पहले घुसीं और मौके का फायदा उठाते हुए महिला सेल्समैन की नजर बचाकर कपड़े चुरा लिए. इसके बाद यह गिरोह दूसरी दुकान की तलाश में पुराने तहसील रोड स्थित बाजार पहुंच गया. इसी बीच पहली दुकान के दुकानदार को चोरी का शक हुआ. उसने तुरंत सीसीटीवी फुटेज देखा तो एक महिला कपड़े चुराते हुए कैमरे में कैद मिल गई. दुकानदार ने तुरंत इन महिलाओं का पीछा किया और कुछ दूरी पर ही उन्हें पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने पूछताछ शुरू की, जिसमें कई चौंकाने वाले खुलासे हुए.
रिश्तेदारों का संगठित महिला गिरोह, एक नाबालिग भी शामिलपुलिस ने जिन महिलाओं को गिरफ्तार किया है, उनके नाम हैं- कोटपुतली बहरोड़ के जखराना निवासी 40 वर्षीय अंगुरी उर्फ लगुड़ी पत्नी सुभाष चौहान बावरिया, उसी गांव की 61 वर्षीय सुनेरी देवी पत्नी राजाराम उर्फ प्रमो चौहान बावरिया, 46 वर्षीय ग्यासी उर्फ ग्यारसो पत्नी नरेन्द्र कुमार बावरिया, हरियाणा के पलवल जिले के भैण्डोली निवासी 32 वर्षीय बबीता पत्नी रवि बावरिया और महेंद्रगढ़ जिले के पाली निवासी 61 वर्षीय कृष्णा देवी पत्नी रतिराम बावरिया. पूछताछ में सामने आया कि चोरी किया गया सामान उन्होंने अपने साथ आई एक आरोपी महिला के नाबालिग भतीजे को दे दिया था, ताकि पुलिस पकड़ में न आए. पुलिस अब उस नाबालिग की भी तलाश कर रही है.
पहले से कई मामलों में वांटेड, अब बड़े खुलासों की उम्मीदपुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि गिरफ्तार महिलाओं में से एक पर पहले से चार चोरी के मामले दर्ज हैं. इतना ही नहीं, यह महिला गिरोह मकराना सहित कई अन्य इलाकों में भी वांटेड बताया जा रहा है. पुलिस का मानना है कि यह संगठित गिरोह प्रदेश में लगातार कई चोरियों को अंजाम देता रहा है. पूछताछ में और भी मामलों के खुलासे हो सकते हैं.
About the AuthorAnand Pandey
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल…और पढ़ें
Location :
Jhunjhunu,Rajasthan
First Published :
December 12, 2025, 17:27 IST
homecrime
सास-बहू और ननद भाभी का कारनामा; सीसीटीवी ने पकड़ ली पूरी करतूत, पुलिस भी हैरान



