बदकिस्मती से… ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रद्द हुआ मैच तो कप्तान का फूटा गुस्सा, बल्लेबाजों को कोसा

Last Updated:March 01, 2025, 01:24 IST
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बारिश के कारण रद्द हुए चैंपियंस ट्रॉफी मुकाबले के बाद अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी बेहद निराश दिखे. शाहीदी ने कहा कि मिडिल ओवर्स में उनके बल्लेबाज ज्यादा रन नहीं बना सके. उन्होंन…और पढ़ें
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रद्द हुए मैच के बाद अफगानिस्तान के कप्तान का आया रिएक्शन.
नई दिल्ली. अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ड्रॉ हुए मैच के बाद कहा कि इस पिच पर उनकी टीम को 300 से ज्यादा रन बनाने चाहिए थे. लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में अफगानिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 273 रन बनाए. बारिश की वजह से यह मैच पूरा नहीं हो सका. रद्द हुए मैच से दोनों टीमों को एक एक अंक दे दिया गया. ऑस्ट्रेलियाई टीम ग्रुब बी से सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई.शाहिदी ने ऑस्ट्रेलियन गेंदबाजों की जमकर तारीफ की जिन्होंने बीच के ओवरों में अफगानिस्तान के बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया.
मैच के बाद अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी (Hashmatullah Shahidi) ने कहा,‘बदकिस्मती से मैच का नतीजा नहीं निकल सका. यह अच्छा मैच था. हमें 300 से अधिक रन बनाने चाहिए थे लेकिन उन्होंने बीच के ओवरों में अच्छी गेंदबाजी की.’ जीत के लिए 274 रन के लक्ष्य के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 12.5 ओवर में एक विकेट पर 109 रन बना लिए थे जब बारिश शुरू हो गई. दो घंटे के विलंब के बाद आखिर मैच रद्द कर दिया गया.
भारत सहित इन 3 टीमों ने बनाई सेमीफाइनल में जगह… चौथी टीम के लिए 2 टीमों में जंग, साउथ अफ्रीका- इंग्लैंड मैच से होगा फैसला
मैदानकर्मियों की तमाम कोशिशों के बावजूद पिच पर कई जगह पानी भर गया था जिसे देखकर अंपायरों ने मुआयने के बाद मैच को रद्द करने का फैसला किया. मैच पूरा करने के कटआफ समय से एक घंटा पहले बारिश आ गई थी.ऑस्ट्रेलिया ने चार अंक लेकर सेमीफाइनल में जगह बनाई. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रावलपिंडी में उसका पिछला मैच भी बारिश के कारण रद्द हो गया था. बारिश के समय ट्रेविस हेड 40 गेंद में नौ चौकों और एक छक्के की मदद से 59 रन बनाकर खेल रहे थे. उन्हें छह के स्कोर पर फजलहक फारूकी की गेंद पर मिडआन में राशिद खान ने जीवनदान भी दिया जिसका उन्होंने भरपूर फायदा उठाया. दूसरे छोर पर कप्तान स्टीव स्मिथ ने 22 गेंद में 19 रन बनाए थे.
अब अफगानिस्तान के अंतिम चार में पहुंचने की उम्मीदें कम ही रह गई है. उसे दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के मैच के नतीजे का इंतजार करना होगा. अगर दक्षिण अफ्रीका जीतता है तो ग्रुप में शीर्ष पर रहेगा. इंग्लैंड के जीतने पर दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के तीन तीन अंक होंगे जिससे बात नेट रनरेट पर आ जाएग .अफगानिस्तान का नेट रनरेट अभी माइनस 0 . 99 है और वह तभी बाहर होने से बच सकता है जब दक्षिण अफ्रीका 200 रन से अधिक के अंतर से हार जाए.
बकौल शाहिदी, ‘ हम इन गलतियों से सीखेंगे. हमने अभी भी सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद बनाए रखी है. कौन जाने कब क्या हो जाए.उम्मीद करते हैं कि इंग्लैंड को साउथ अफ्रीका पर बड़ी जीत मिलेगी.’
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
March 01, 2025, 01:24 IST
homecricket
बदकिस्मती से… ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रद्द हुआ मैच तो कप्तान का फूटा गुस्सा