Arjun Tendulkar rare achievement: अर्जुन तेंदुलकर ने कर दिखाया वो कमाल जो सचिन तेंदुलकर करने से चूके

Last Updated:December 06, 2025, 08:18 IST
Arjun Tendulkar rare achievement: अर्जुन तेंदुलकर ने गोवा के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में ओपनर और ओपनिंग बॉलर दोनों की भूमिका निभाई पिता सचिन तेंदुलकर अपने टी20 करियर में नहीं कर पाए थे क्योंकि वो प्रमुख बल्लेबाज होने के साथ स्पिन गेंदबाजी करते थे.
पिता सचिन तेंदुलकर के साथ अर्जुन
नई दिल्ली. अर्जुन तेंदुलकर ने वह कारनामा कर दिखाया है, जो उनके पिता सचिन तेंदुलकर अपने करियर में कभी नहीं कर पाए. मुंबई इंडियंस की तरफ से इंडियन प्रीमियर लीग में खेल चुके इस ऑलराउंडर को मिनी ऑक्शन से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) में को ट्रेड किया गया है. अर्जुन घरेलू क्रिकेट में गोवा की तरफ से खेलते हैं और इस वक्त सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपना जलवा बिखेर रहे हैं.
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 26 साल के ऑलराउंडर ने गोवा के लिए ओपनर की नई भूमिका निभाई है. इसके साथ ही नई गेंद से गेंदबाजी भी करने आए. मध्य प्रदेश के खिलाफ मैच में अर्जुन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चार ओवर में 36 रन देकर तीन विकेट लिए और 10 गेंदों में 16 रन बनाए. मौजूदा टूर्नामेंट में उनके आंकड़े पांच मैचों में 70 रन और 8 विकेट के हैं.
यह उपलब्धि उनके पिता सचिन के टी20 करियर से अलग है. मास्टर ब्लास्टर टी20 में टीम के लिए बतौर ओपनर पारी की शुरुआत जरूर की लेकिन उन्होंने कभी ओपनिंग बॉलिंग नहीं की. क्रिकेट के दिग्गज सचिन ने अपने 96 टी20 मैचों में सिर्फ 93 गेंद फेंकीं और दो विकेट लिए. अर्जुन ने 2022/23 सीजन से पहले मुंबई के लिए 2020/21 में टी20 डेब्यू करने के बाद गोवा का रुख किया था. उन्होंने रणजी ट्रॉफी करियर की शुरुआत शतक के साथ की थी और अब गोवा के लिए तीनों फॉर्मेट में खेलते हैं.
अपने 22 फर्स्ट क्लास मैचों के करियर में बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने 48 विकेट लिए हैं और 620 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं. उनके लिस्ट ए रिकॉर्ड में 18 मैचों में 25 विकेट और 10 पारियों में 102 रन हैं, जबकि टी20 में उन्होंने 29 मैचों में 35 विकेट लिए हैं और 189 रन बनाए हैं. सचिन के टी20 करियर में सिर्फ एक टी20 इंटरनेशनल मैच शामिल था, जो 2006 में भारत का पहला टी20 था. उनका सबसे बड़ा टी20 कारनामा आईपीएल 2010 में आया, जब उन्होंने 618 रन बनाकर ऑरेंज कैप जीतने वाले पहले भारतीय बने थे.
About the AuthorViplove Kumar
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
December 06, 2025, 08:18 IST
homecricket
जो सचिन तेंदुलकर पूरे करियर में करने से चूके, बेटे अर्जुन ने कर दिखाया वो कमाल



