Rajasthan

दहशत में आये लोग । Scrap warehouse caught fire people panicked after seeing flames– News18 Hindi

कोटा. कोचिंग सिटी कोटा (Kota) में मंगलवार को आग का तांडव (Orgy of fire) देखने को मिला. शहर के आकाशवाणी क्षेत्र के पास स्थित प्लास्टिक स्क्रेप के एक गोदाम में भीषण आग लग गई. आग पर तीन दमकलों की मदद से काबू पाया गया. इस रेस्क्यू ऑपरेशन में करीब एक घंटे का समय लगा. इस दौरान इलाके में अफरातफरी का माहौल रहा. आग से लाखों रुपये का नुकसान होने का अनुमान है. फिलहाल आग के कारणों का पता नहीं चल सका है. कोटा उत्तर नगर निगम के अग्निशमन अधिकारी जलज घसीया ने संभावना जताई है कि संभवतया शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी है. फिलहाल अग्निशमन विभाग की टीम आग के कारणों का पता करने में जुटी है.

अग्निशमन अधिकारी जलज घसीया ने बताया कि गोदाम की बिल्डिंग तीन मंजिल हैं. आग ग्राउंड फ्लोर पर लगी थी. फायरकर्मियों ने बिल्डिंग के ऊपर वाले हिस्से तक आग को पहुंचने नहीं दिया वरना पूरी बिल्डिंग की आग की चपेट में आ सकती थी. गोदाम में प्लास्टिक स्क्रेप रखा था. इसके साथ मोटर बाइक पार्ट भी रखे बताए जा रहे हैं. यह गोदाम अरोड़ा एजेंसी का है. घटनास्थल के आसपास मोटर कार के सर्विस सेंटर और कई व्यापारियों के गोदाम हैं.

आग की लपटों व धुंए के गुब्बार ने फैलाई दहशत

प्लास्टिक के जलने से धुंआ आसमान में फैला तो आसपास के लोगों की सांसें फूल गईं. गोदाम में आग की लपटें दूर तक दिखाई दी. इस पर लोगों ने तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम और फायर स्टेशन पर इसकी सूचना दी. लोगों ने भी आग को बुझाने का प्रयास किया था, लेकिन कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. तमाशबीन भीड़ ने आग की घटना को मोबाइल फोन कैमरों में कैद कर वायरल कर दिया. वहीं पुलिस भी पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है. आग बुझाने के बाद वहां का मंजर देखने के लिये लोगों की भीड़ लगी रही। आग बुझाने के दौरान लोगों को कंट्रोल करना भी पुलिस के लिये परेशानी भरा कार्य रहा.

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj