दहशत में आये लोग । Scrap warehouse caught fire people panicked after seeing flames– News18 Hindi

अग्निशमन अधिकारी जलज घसीया ने बताया कि गोदाम की बिल्डिंग तीन मंजिल हैं. आग ग्राउंड फ्लोर पर लगी थी. फायरकर्मियों ने बिल्डिंग के ऊपर वाले हिस्से तक आग को पहुंचने नहीं दिया वरना पूरी बिल्डिंग की आग की चपेट में आ सकती थी. गोदाम में प्लास्टिक स्क्रेप रखा था. इसके साथ मोटर बाइक पार्ट भी रखे बताए जा रहे हैं. यह गोदाम अरोड़ा एजेंसी का है. घटनास्थल के आसपास मोटर कार के सर्विस सेंटर और कई व्यापारियों के गोदाम हैं.
आग की लपटों व धुंए के गुब्बार ने फैलाई दहशत
प्लास्टिक के जलने से धुंआ आसमान में फैला तो आसपास के लोगों की सांसें फूल गईं. गोदाम में आग की लपटें दूर तक दिखाई दी. इस पर लोगों ने तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम और फायर स्टेशन पर इसकी सूचना दी. लोगों ने भी आग को बुझाने का प्रयास किया था, लेकिन कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. तमाशबीन भीड़ ने आग की घटना को मोबाइल फोन कैमरों में कैद कर वायरल कर दिया. वहीं पुलिस भी पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है. आग बुझाने के बाद वहां का मंजर देखने के लिये लोगों की भीड़ लगी रही। आग बुझाने के दौरान लोगों को कंट्रोल करना भी पुलिस के लिये परेशानी भरा कार्य रहा.