Sabarimala special trains | South Central Railway special services | Sabarimala pilgrimage travel | SCR special train schedule | Indian Railways festival trains

Last Updated:December 05, 2025, 11:29 IST
Sabrimala Special Trains: दक्षिण मध्य रेलवे ने सबरीमाला तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए 10 विशेष ट्रेनों के संचालन की घोषणा की है. यात्रा सीजन में बढ़ती भीड़ को देखते हुए यह व्यवस्था बनाई गई है, ताकि भक्तों को आरामदायक और सुरक्षित यात्रा मिल सके. इन विशेष ट्रेनों से यात्रियों को सीट उपलब्धता और यात्रा प्रबंधन में काफी राहत मिलने की उम्मीद है.
sabrimala special trains
हैदराबाद: दक्षिण मध्य रेलवे ने सबरीमाला तीर्थयात्रा और महापरिनिर्वाण दिवस के लिए कुल 12 विशेष ट्रेन सेवाएं चलाने की घोषणा की है. इनमें 10 विशेष गाड़ियां सबरीमाला के लिए और 2 डॉ. बी.आर. अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस के मद्देनजर संचालित की जाएंगी.
सबरीमाला की ओर जाने वाले तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए दिसंबर और जनवरी में अलग-अलग दिनों पर कुल 10 एक तरफ़ा विशेष रेलगाड़ियां चलाई जाएंगी. इन सभी का गंतव्य कोल्लम जंक्शन होगा, जो सबरीमाला मंदिर का निकटतम प्रमुख रेलवे स्टेशन है. इन गाड़ियों के संचालन की पूरी जानकारी नीचे दी गई है
ट्रेन नंबर 07117 सिरपुर कागजनगर से कोल्लम जंक्शन 13 दिसंबर शनिवार को चलेगीट्रेन नंबर 07119 चेर्लापल्ली से कोल्लम जंक्शन से 17 और 31 दिसंबर को चलेगी.ट्रेन नंबर 07121 चेर्लापल्ली से कोल्लम जंक्शन से 20 दिसंबर को चलेगी.ट्रेन नंबर 07123 एचएस नांदेड़ से कोल्लम जंक्शन से 24 दिसंबर को चलेगी.ट्रेन नंबर 07118 कोल्लम जंक्शन से चेर्लापल्ली से 15 दिसंबर को चलेगी.ट्रेन नंबर 07120 कोल्लम जंक्शन से चेर्लापल्ली19 दिसंबर और 2 जनवरी को चलेगी.ट्रेन नंबर 07122 कोल्लम जंक्शन से चेर्लापल्ली 22 दिसंबर को चलेगी.ट्रेन नंबर 07124 कोल्लम जंक्शन से एचएस नांदेड़, 26 दिसंबर को चलेगी.
महापरिनिर्वाण दिवस के लिए विशेष गाड़ियांभारत रत्न डॉ. बी.आर. अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस 6 दिसंबर के अवसर पर दो अनारक्षित विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी.
रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर अधिक जानकारी प्राप्त करेंट्रेन नंबर 07130 दादर सेंट्रल से आदिलाबाद यह गाड़ी 7 दिसंबर रविवार को रात 1:05 बजे दादर से रवाना होकर शाम 6:45 बजे आदिलाबाद पहुंचेगी. दक्षिण मध्य रेलवे द्वारा इन विशेष सेवाओं के माध्यम से तीर्थयात्रियों और यात्रियों को मौसमी भीड़ के दौरान पर्याप्त कनेक्टिविटी प्रदान करने का प्रयास किया गया है. इच्छुक यात्री रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या निकटतम स्टेशन से अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
बिना परेशानी के अपने धार्मिक सफर को पूरा कर सकेंगेयह कदम सबरीमाला तीर्थयात्रियों के लिए बड़ी राहत लेकर आया है. विशेष ट्रेनों के संचालन से न केवल भीड़ में कमी आएगी, बल्कि यात्रियों को सुरक्षित, आरामदायक और समय पर यात्रा की सुविधा भी मिलेगी. दक्षिण मध्य रेलवे की इस पहल से देवोटियों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी, जिससे वे बिना परेशानी के अपने धार्मिक सफर को पूरा कर सकेंगे.
About the AuthorJagriti Dubey
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica…और पढ़ें
Location :
Hyderabad,Telangana
First Published :
December 05, 2025, 11:29 IST
homebusiness
रेलवे का बड़ा कदम! सबरीमाला सीजन में शुरू होंगी 10 अतिरिक्त ट्रेनें, भक्त खुश



