Fakhar Zaman: कितनी है फखर जमान की नेटवर्थ? कहां कहां से करते है कमाई, चैंपियंस ट्रॉफी में मचा चुके हैं धमाल

Last Updated:February 08, 2025, 23:07 IST
Fakhar Zaman net worth: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान के लिए यह अच्छी खबर है कि फखर जमा फॉर्म में लौट गए है. इस बीच आइए हम जानेंगे कि फखर जमान की कुल कमाई कितनी है.
कितनी है फखर जमान की नेटवर्थ?
नई दिल्ली. न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को ट्राई सीरीज के पहले मैच में 78 रन से धूल चटाई. हालांकि, पाकिस्तान के लिए इस मुकाबले में फखर जमान (Fakhar Zaman) ने 84 रन की शानदार पारी खेली. चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान के लिए यह अच्छी खबर है कि उनका खूंखार बैटर फॉर्म में है. इस बीच आइए हम जानेंगे कि फखर जमान की कुल कमाई कितनी है.
फखर जमान का जन्म 10 अप्रैल 1990 को खैबर पख्तूनख्वा में हुआ था. वह बाएं हाथ के बल्लेबाज और बाएं हाथ के ऑर्थोडॉक्स गेंदबाज हैं. जमान ने 2017 में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी कुल संपत्ति 5 मिलियन डॉलर होने का अनुमान है. भारतीय रुपयों में करीब 43 करोड़ रुपए के आस पास. उनकी कमाई का मुख्य जरिया क्रिकेट और ब्रांड एंडोर्समेंट है. फखर को साल 2017 के चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल मैच के लिए जाना जाता है.
फखर जमान ने सात जून 2017 को एजबेस्टन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ डेब्यू किया था. उन्होंने अपना पिछला वनडे 19 मई को इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. फखर ने अब तक 82 वनडे मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 46 के औसत से 3492 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 93 का रहा है. उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 210 रन है. जो उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ बनाया था.
डेब्यू के10 दिन बाद ही वह पाकिस्तान के सुपर स्टार बन गए. इसकी वजह थी चैंपियंस ट्रॉफी. 18 जून 2017 को टूर्नामेंट के फाइनल में पाकिस्तान ने भारत को 180 रन से हरा दिया. अरसे बाद टीम इंडिया पर मिली जीत पाकिस्तान के लिए वर्ल्ड कप जीतने से कम ना थी. पाकिस्तान की जीत में अहम किरदार था फखर जमां का, जिन्होंने 106 गेंदों में 114 रन ठोक कर टीम को 338 के विशाल स्कोर तक पहुंचाया था. इस पारी के बाद फखर जमां रातों-रात पाकिस्तान के सुपर स्टार बन गए.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
February 08, 2025, 23:07 IST
homecricket
Fakhar Zaman: कितनी है फखर जमान की नेटवर्थ? कहां कहां से करते है कमाई