बासी चावल फेंकने से पहले देख लें ये रेसिपी, 10 मिनट में तैयार मटर वाला एग राइस

बासी चावल फेंकने से पहले देख लें ये रेसिपी, 10 मिनट में तैयार मटर वाला एग राइस
अक्सर रात के बचे चावल बेकार समझकर फेंक दिए जाते हैं, जबकि उनसे झटपट एक स्वादिष्ट और पौष्टिक डिश बनाई जा सकती है. ठंड के मौसम में मटर वाला एग राइस शरीर को गर्म रखने के साथ भरपूर ऊर्जा देता है. इसे बनाने के लिए सबसे पहले बचे चावल अलग रखें. कड़ाही में तेल गरम कर अंडे की भुर्जी बनाकर निकाल लें. उसी कड़ाही में जीरा-प्याज का तड़का लगाएं, हरी मटर और मसाले डालकर भूनें. अब चावल मिलाकर अच्छे से फ्राई करें और ऊपर से अंडा डाल दें. कुछ मिनट पकाते ही स्वाद और सेहत से भरपूर एग राइस तैयार है, जो नाश्ता, लंच या डिनर—हर वक्त परफेक्ट विकल्प है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।homevideos
बासी चावल फेंकने से पहले देख लें ये रेसिपी, 10 मिनट में तैयार मटर वाला एग राइस



