Heart attack while jogging | 42 वर्षीय सीईओ को सुबह जॉगिंग के दौरान आया हार्ट अटैक, फिर इस गैजेट ने बचाई जान

जयपुरPublished: Nov 09, 2023 03:13:44 pm
Heart attack while jogging: युवाओं में हार्ट अटैक तेजी से बढ़ रहे हैं, हाल ही यूके से भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है। एक 42 वर्षीय युवा ने हार्ट अटैक आने पर सजगता दिखाई और अपनी स्मार्ट वॉच का इस्तेमाल किया, जिससे उनकी जान बच गई। हार्ट अटैक के समय शुरुआती मिनट बेहद कीमती होते हैं, ऐसे में जल्द से जल्द हॉस्पिटल पहुंचना चाहिए।
42 वर्षीय सीईओ को सुबह जॉगिंग के दौरान आया हार्ट अटैक, फिर इस गैजेट ने बचाई जान
इन दिनों फिटनेस फ्रीक युवाओं में भी हार्ट अटैक के मामले सामने आए हैं, हैल्दी लाइफ स्टाइल और रेगुलर एक्सरसाइज के बावजूद युवाओं को हार्ट अटैक की समस्याएं हो रही हैं, हालही एक नामी कम्पनी के सीईओ पॉल वफाम रोज की तरह जॉगिंग कर रहे थे, तभी अचानक उन्हें बहुत तेजी से सीने में दर्द शुरू हा गया। पॉल को पता चल गया कि यह दर्द सामान्य नहीं था। पॉल ने बताया कि मेरी छाती में जकड़न महसूस हुई और मैं हाथों और घुटनों के बल सड़क पर था। छाती एकदम से टाइट हो गई, मुझे समझ आ गया कि ये दर्द सामान्य नहीं है।