National

IMD Weather Today: दिवाली से पहले दिल्‍ली में सांस लेना मुश्किल, खतरनाक लेवल तक पहुंचा AQI, अरब सागर में बवंडर – imd weather today delhi ncr aqi air quality index live updates low pressure area arabian sea northeastern monsoon heavy rain

Agency:एजेंसियां

Last Updated:October 17, 2025, 05:44 IST

IMD Weather Today: देश के कई हिस्‍सों में दक्षिण-पश्चिम मानसून की विदाई के साथ ही ठंड के मौसम की आहट स्‍पष्‍ट तौर पर सुनाई देने लगी है. इसके साथ ही दिल्‍ली और आसपास के शहरों में एयर पॉल्‍यूशन यानी वायु प्रदूषण गंभीर रूप लेने लगा है. दिवाली से पहले दिल्‍ली में सांस लेना मुश्किल, खतरनाक लेवल तक पहुंचा AQIदिल्‍ली-NCR में पारा गिरते ही एयर पॉल्‍यूशन की स्थिति गंभीर होने लगी है. (फाइल फोटो)

IMD Weather Today: दिल्‍ली-एनसीआर से दक्षिण-पश्चिम मानसून की विदाई हो चुकी है. बारिश की रफ्तार थमने के साथ ही न्‍यूनतम तापमान (Minimum Temperature) में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. वेदर एक्‍सपर्ट का अनुमान है कि अक्‍टूबर के अंत तक मिनिमम टेम्‍प्रेचर 15 डिग्री या उससे भी नीचे जा सकता है. सर्दियों के मौसम के आगमन के साथ ही दिल्‍ली समेत आसपास के अन्‍य शहरों में सालों पुरानी समस्‍या फिर से गंभीर होने लगी है. वायु प्रदूषण (Air Pollution) का स्‍तर खतरनाक स्‍तर की ओर सरपट भागने लगा है. दिल्‍ली में 16 अक्‍टूबर 2025 को लगातार तीसरे दिन एयर क्‍वालिटी इंडेक्‍स (AQI) यानी वायु गुणवत्‍ता सूचकांक ‘पूअर’ कैटेगरी में रहा. स्‍वास्‍थ्‍य के लिहाज से यह स्थिति संवेदनशील माना जाता है. सांस की बीमारी से पीड़ित लोगों के साथ ही बुजुर्गों और बच्‍चों के लिए भी ये हालात खतरनाक माने जाते हैं. संपूर्ण दिल्‍ली का AQI 245 रहा, जबकि आनंद विहार इलाके में यह 345 (वरी पूअर) तक पहुंच गया. दूसरी तरफ, उत्‍तर-पूर्वी मानसून के सक्रिय होने से दक्षिण भारत के कई राज्‍यों में तेज बारिश हो रही है. मौसम विज्ञानियों ने अरब सागर में चक्रवात ‘शक्ति’ के बाद एक और लो-प्रेशर एरिया डेवलप होने की संभावना जताई है. इसका असर तटवर्ती इलाकों में देखने को मिल सकता है.

Manish Kumar

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु…और पढ़ें

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

October 17, 2025, 05:44 IST

homenation

दिवाली से पहले दिल्‍ली में सांस लेना मुश्किल, खतरनाक लेवल तक पहुंचा AQI

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj