Sanitizer Visits For Frontline Workers – फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए सेनेटाइजर किए भेंट

फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए सेनेटाइजर किए भेंट

Jaipur कोविड संक्रमण (corona pendamic) की दूसरी लहर में जिला प्रशासन में फ्रंट लाइन (front line workers) में कार्य कर रहें कार्मिकों की संक्रमण से सुरक्षा के लिए एग्रीबायोटेक इंडस्ट्रीज लिमिटेड अजीतगढ़ की ओर से जिला प्रशासन को 2400 बोटल सेनेटाइजर भेंट किए गए। यह सामग्री अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वितीय जगजीत सिंह मांगा और अतिरिक्त जिला कलक्टर तृतीय राजेन्द्र सिंह कविया को सौंपी गईं। सामग्री भेंटकर्ता द्रवेश मामोड़िया ने बताया कि यह सामग्री ‘मेरा शहर-मेरी जिम्मेदारी अभियान’ के तहत एक योगदान है। उन्होंने कहा कि संक्रमण की संख्या में कमी जरूर आ रही है, लेकिन कोरोना के प्रसार को रोकने के प्रयासों में कमी नहीं आनी चाहिए। उन्होंने बताया कि एग्रीबायोटेक इंडस्ट्रीज लिमिटेड के सहयोग से जयपुर ग्रामीण एसपी कार्यालय, शाहपुरा व विराटनगर पंचायत समिति क्षेत्र के कार्मिकों एवं शाहपुरा ब्लॉक के सीएचसी, पीएचसी व सब सेंटर के लिए सेनेटाइजर भेट किए गए हैं। इस अवसर पर एग्रीबायोटेक इंडस्ट्रीज लिमिटेड अजीतगढ़ के प्रतिनिधि नरसी राम गुर्जर, अजय पूनिया सहित कई लोग मौजूद रहे।