100 से ज्यादा दिनों में बनी रितेश देशमुख की ‘राजा शिवाजी’, नए पोस्टर में दिखाई छत्रपति की झलक

Last Updated:December 17, 2025, 00:01 IST
रितेश देशमुख ने अपनी फिल्म ‘राजा शिवाजी’ के नए पोस्टर शेयर किए हैं. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि फिल्म की शूटिंग 100 से ज्यादा दिनों में पूरी हुई है. फिल्म 1 मई 2026 को रिलीज होगी, जिसमें वे शिवाजी महाराज बने हैं. संजय दत्त, अभिषेक बच्चन, जेनेलिया देशमुख भी अहम भूमिकाओं में हैं.
रितेश देशमुख ने ‘राजा शिवाजी’ के नए पोस्टर शेयर किए. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम)
मुंबई. रितेश देशमुख फिल्म ‘राजा शिवाजी’ जल्द ही सिनेमाघरों में करेंगे. मंगलवार को अभिनेता ने इसकी जानकारी देते हुए फिल्म का पोस्टर शेयर किया. इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए पोस्टर में वे युद्धक्षेत्र के बीच हाथ में तलवार थामे शिवाजी महाराज की भूमिका में नजर आ रहे हैं. वहीं, पोस्टर में लहराता भगवा झंडा और आग की लपटें फिल्म की भव्यता को पेश करते हैं. उन्होंने पोस्ट शेयर कर लिखा, “एक पल के लिए ठहरा हुआ सूरज, बढ़ती हुई परछाइयां केवल एक क्षण के लिए आती हैं, क्योंकि आने वाले समय में उजली, तेजस्वी सुबह आने वाली है.”
रितेश देशमुख ने बताया कि लंबे समय की कड़ी मेहनत, निष्ठा, समर्पण और अटूट जुनून का यह सफर अब पूरा हो गया है. उन्होंने लिखा, “फिल्म की अनगिनत यादें, अनमोल अनुभव और हमेशा दिल में बसे रहेंगे. महापराक्रमी राजाधिराज छत्रपति शिवाजी महाराज को सिनेमा के माध्यम से एक भव्य श्रद्धांजलि लेकर हम बहुत जल्द आ रहे हैं.”
View this post on Instagram



