Highrise Vande Bharat train will now run between Jaipur and Delhi | अब जयपुर से दिल्ली के बीच दौड़ेगी हाईराइज वंदेभारत ट्रेन
जयपुरPublished: Mar 12, 2023 04:55:38 pm
25 दिन में मिल जाएगा जयपुर (Jaipur) को हाईराइज वंदेभारत ट्रेन (Vande Bharat train) का एक रैक, फिर शुरू होगा ट्रायल (Trial)
file
देवेंद्र सिंह राठौड़
जयपुर. रेलवे ने जयपुर (Jaipur) से दिल्ली (Delhi) के बीच वंदेभारत ट्रेन (Vande Bharat) के संचालन में आ रही तकनीकी खामी को दूर कर दिया है। कारण कि बोर्ड ने इस रूट पर हाईराइज(HIRISE) वंदेभारत ट्रेन (Vande Bharat train) के संचालन की स्वीकृति जारी कर दी है। जिससे महज 20 से 25 दिन में इसका एक रैक जयपुर (Jaipur) पहुंच जाएगा। फिर इसका ट्रायल शुरू होगा। दरअसल, जयपुर से दिल्ली के बीच अप्रेल के अंत तक वंदेभारत ट्रेन (Vande Bharat train) का संचालन शुरू करना प्रस्तावित है। हालांकि इसे फरवरी-मार्च में ही शुरू करने की बात सामने आई थी लेकिन हाईराइज रैक की उपलब्धता न होने की वजह से इसमें देरी हो रही गई। रेलवे अधिकारियों के अनुसार संभवत: अप्रेल के अंतिम सप्ताह में यात्री इसमें जयपुर से दिल्ली का सफर कर सकेंगे।