‘मारते जाओ हर बॉल को…’ रिंकू सिंह को किसने दी थी ये सलाह, बोले- पूरी आजादी है…

नई दिल्ली. भारत और बांग्लादेश (India vs Bangladesh) के बीच दूसरा टी20 अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया था. इस मुकाबले में भारत ने 86 रन से शानदार जीत दर्ज की. टीम इंडिया के लिए रिंकू सिंह और नीतीश रेड्डी ने शानदार पारी खेली थी. रिंकू सिंह ने शानदार अर्धशतक जड़ा था. उन्होंने मैच के बाद बताया है कि उन्हें टीम से खुली छूट मिली थी शॉट्स लगाने की.
रिंकू सिंह ने कहा,” कोच और कप्तान ने हमें अपना गेम खेलने के लिए कहा था. चाहे जैसी भी परिस्थिति हो. मारते जाओ हर बॉल को. गौतम भाई ने हमें पूरी आजादी देकर रखी है. मेरा बैटिंग ऑर्डर ऐसा है कि मुझे भी नहीं पता है कि मैं कब बल्लेबाजी करने के लिए आउंगा. जब विकेट जल्दी गिरते हैं तो मैं तैयार रहता हूं और खराब बॉल पर शॉट लगाने की कोशिश करता हूं. “
क्रिकेटर को सर्बिया की मॉडल से हुआ था प्यार, बिना शादी किए बना पिता, फिर हुआ तलाक
रिंकू सिंह ने आगे कहा,” मुझे रणजी ट्रॉफी की तैयारी के लिए अधिक मौके नहीं मिले. 12 अक्टूबर को हमारा लास्ट मैच है. मुझे कुछ ही दिन मिलेंगे. वाइट बॉल क्रिकेट खेलने के लिए बाद मेरे लिए रेड बॉल क्रिकेट खेलना थोड़ा टफ होता है. जब मैं लखनऊ वापस जाउंगा तो मैं नेट्स में ज्यादा से ज्यादा बल्लेबाजी करूंगा. मैं अपने आप को तीनों फॉर्मेट का प्लेयर मानता हूं. जहां मौका मिलेगा वहां खेलेंगे.”
बता दें कि रिंकू सिंह ने इस मुकाबले में 29 गेंदों में 53 रन की पारी खेली थी. उनकी पारी में 5 चौके और 3 छक्के शामिल थे. बता दें कि दोनों टीमों के बीच तीसरा टी20 12 अक्टूबर को हैदराबाद में खेला जाएगा. भारत यह सीरीज पहले ही जीत चुका है. ऐसे में आखिरी टी20 जीतकर वह बांग्लादेश का क्लीन स्पीव करना चाहेगा. तीसरा टी20 शाम 7 बजे से खेला जाएगा.
Tags: Gautam gambhir, Rinku Singh
FIRST PUBLISHED : October 11, 2024, 17:28 IST