Amritpal Singh changed location repeatedly in 36 days of absconding | Amritpal Singh Updates: 36 दिनों की फरारी में अमृतपाल सिंह ने बार-बार बदली लोकेशन, देखें कहां कहां बनाए छिपने के ठिकाने
जयपुरPublished: Apr 23, 2023 06:01:10 pm
Amritpal Singh Arrest Updates: अमृतपाल सिंह के राजस्थान कनेक्शन को लेकर भी चर्चाएं तेज हो गई है। इससे पहले राजस्थान पुलिस को अमृतपाल सिंह के बारे में कुछ अहम सूचनाएं मिली थी।
Amritpal Singh Arrest
Amritpal Singh Updates: खालिस्तान समर्थक और वारिस पंजाब दे प्रमुख अमृतपाल सिंह को आखिरकार करीब 36 दिन बाद मोगा पुलिस ने पकड़ लिया। इसके पहले पंजाब पुलिस ने राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और नेपाल की सीमा से सटे इलाकों में उसकी तलाश की थी। 18 मार्च को पुलिस कार्रवाई शुरू होने के बाद से अमृतपाल लगातार अपनी लोकेशन बदल रहा था, राजस्थान कनेक्शन को लेकर भी चर्चाएं खूब रही। इससे पहले राजस्थान पुलिस को अमृतपाल सिंह के बारे में कुछ अहम सूचनाएं मिली थी। सूचनाओं की तस्दीक के बाद राजस्थान पुलिस की स्टेशल टीमों ने पंजाब पुलिस की मदद के लिए कई अलग अलग स्थानों पर दबिश दी थी। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अब पंजाब और राजस्थान पुलिस पूर्व सूंचनाओं को देखते हुए उसके राजस्थान कनेक्शन को भी खंगालेगी, साथ ही जानकारी जुटाई जाएगी कि उसका राजस्थान में कोई ठोस नेटवर्क तो नहीं है।