Rajasthan

Rajasthan Administrative Services Examination-2018 Rs 23 lakh bribe given for selection– News18 Hindi

नई दिल्ली. Rajasthan Administrative Services Examination-2018: राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) परीक्षा-2018 के साक्षात्कार में अधिक अंक दिलवाने तथा चयन करवाने के लिए कथित तौर पर रिश्वत लेने के मामले में संलिप्त एक और आरोपी नरेन्द्र सिंह पोसवाल को गिरफ्तार किया है. अदालत ने पोसवाल व इस मामले में पहले ही गिरफ्तार सज्जन सिंह गुर्जर को शनिवार को 14 जुलाई तक ब्यूरो की रिमांड में दे दिया. ब्यूरो की टीमें दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही हैं.

ब्यूरो (एसीबी) के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि इस मामले में टीम ने एक अन्य संदिग्ध नरेन्द्र सिंह पोसवाल (निजी व्यक्ति) को शनिवार को गिरफ्तार किया है और प्रकरण में आरोपियों को स्थानीय अदालत में पेश किया गया. अदालत ने दोनों को 14 जुलाई तक ब्यूरो की रिमांड में भेज दिया है.

उल्लेखनीय है कि एसीबी की टीम ने शुक्रवार को अजमेर में राजस्थान लोक सेवा आयोग के कनिष्ठ लेखाकर सज्जन सिंह गुर्जर को परिवादी से कुल 23 लाख रुपये (1 लाख रुपये भारतीय मुद्रा एवं 22 लाख डमी मुद्रा) रिश्वत राशि लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया था. परिवादी द्वारा शिकायत दी गई थी कि आरोपी सज्जन सिंह आरएएस प्रतियोगी परीक्षा-2018 के साक्षात्कार में अच्छे अंक दिलवाने व चयन करवाने की एवज में 25 लाख रुपये रिश्वत मांग रहा है. (भाषा के इनपुट के साथ)

RAS भर्ती परीक्षा- 2018 लंबे समय से पेंडिंग है

– 9 अप्रेल 2018 को भर्ती का विज्ञापन जारी हुआ था.

– करीब 1051 पदों के लिए भर्ती निकाली गई थी.

– हाई कोर्ट ने 1 दिसम्बर 2018 को मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी करने पर रोक लगा दी थी.

– यह रोक करीब डेढ़ साल तक रही थी. आरपीएसएसी कोर्ट से रोक नहीं हटवा सकी.

– 30 जून 2020 को परिणाम जारी करने से रोक हटी थी.

– 9 जुलाई 2020 को आरपीएससी ने रोक हटाई.

-10 दिसम्बर से भर्ती परीक्षा के इंटरव्यू होने थे.

– कोर्ट ने इससे पहले 7 दिसम्बर को इंटरव्यू पर रोक लगा दी थी.

– हाई कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए मैन्स का रिजल्ट रद्द कर दिया था.

-RAS 2018 के लिए इंटरव्यू का दूसरा चरण 31 मार्च से शुरू होकर सात मई तक चला.

ये भी पढ़ें-
Sarkari Naukri 2021: डाक विभाग में 1940 पदों पर भर्तियां, जल्द करें आवेदन
RRB NTPC 7th Phase Exam: आरआरबी एनटीपीसी 7वें चरण की परीक्षा की डिटेल 12 जुलाई को हो सकती है जारी

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj